जब हीरोइनों की साड़ी खींच-खींच कर परेशान हो गए थे Ranjeet, एक्टर ने विलेन के रोल में टाइपकास्ट होने पर जताया था दुख
रंजीत बॉलीवुड के सबसे बेहतरीन एक्टर्स में से एक रहे हैं. कई फिल्मों में विलेन के रोल में नजर आए रंजीत से एक समय असल जिंदगी में भी लोग नफरत करने लगे थे.
यही रंजीत की अदाकारी दिखाता है. एक समय ज्यादातर फिल्मों में विलेन के रोल में रंजीत की ही डिमांड रहती थी.
हालांकि उन्हें फिल्मों में ज्यादातर लड़कियों के छेड़छाड़ और दुष्कर्म के सीन प्ले करने के लिए कहा जाता था.
एक समय रंजीत इन सब से काफी थक गए थे. हाल ही में उन्होंने इस बात को स्वीकारा है.
हाल ही में रंजीत ने लहरें रेट्रो से बातचीत की. जिसमें उन्होंने बताया, 'मैं छेड़छाड़ वाले सीन करने से तंग आ गया था.'
रंजीत ने आगे कहा, 'एक बार मैंने खुद से सवाल किया, कि मैं किसके लिए इतना काम करता हूं. मेरी मां मुझसे मिलने आई थीं. जब उन्हें वापस जाना था तो मैंने अपने ड्राइवर से उन्हें हवाई एयरपोर्ट छोड़ने के लिए कहा. मेरे पिता मुझ पर चिल्लाए और कहा कि वो बॉम्बे शिफ्ट न हों क्योंकि मेरे पास समय नहीं है.'
उन्होंने कहा, 'मैं हमेशा अपने हेक्टिक शेड्यूल का सम्मान करता हूं, लेकिन जितने भी रीरो थे वो देर रात तक शराब पीते थे. जबकि एक्ट्रेसेस वहीं आसपास होती थीं. जैसे रीना रॉय परांठे बनाती थीं, परवीन बाबी ड्रिंक देती थीं, मौसमी मछली बनाती थीं. तो ये कलाकार सामान पैक करके मेरे घर आते थे और पार्टी करते थे. इस बीच मैं दिन-रात काम करता था क्योंकि मुझे इन सभी एक्टर्स के साथ अपनी डेट एडजस्ट करनी पड़ती थीं. सुबह 9 बजे के लिए वो दोपहर 1 बजे आते थे. इसलिए मैंने शिफ्ट में काम करना शुरु कर दिया था.'
रंजीत ने छेड़छाड़ वाले सीन करने पर कहा कि वो एक समय इस सीन को करके काफ परेशान हो गए थे. एक बार तो ये हुआ था कि उन्होंने मौसमी चटर्जी के साथ दुष्कर्म का सीन किया और उनके बचे हुए या हटाए गए सीन को मेकर्स ने अगली फिल्म के लिए रख लिया था.