Rani Mukherjee: जब पैदा होते ही दूसरे बच्चे के साथ बदल गई थीं रानी, फिर एक्ट्रेस की मां ने किया ये काम
रानी मुखर्जी फेमस प्रोड्यूसर राम मुखर्जी की बेटी हैं. यही वजह है कि उन्होंने बॉलीवुड में अपनी दमदार पहचान बना ली.
लेकिन आज हम एक्ट्रेस की प्रोफेशनल लाइफ नहीं पर्सनल लाइफ की बात करेंगे. जब वो पैदा होते ही अपने माता पिता से बिछड़ गई थीं.
दरअसल अस्पताल में जब रानी का जन्म हुआ तो वो नर्स की गलती से दूसरे बच्चे के साथ बदल गई थीं. एक्ट्रेस को नर्स ने किसी पंजाबी कपल को सौंप दिया था.
वहीं उनकी मां ने जब अपनी गोद में दूसरे बच्चे को देखा तो वो तुरंत समझ गई कि ये उनकी बेटी नहीं है और वो अस्पताल में उन्हें ढूंढने के लिए निकल पड़ी और काफी देर बाद रानी एक पंजाबी कपल के कमरे में मिली.
इस बात का खुलासा एक्ट्रेस ने खुद सिमी गरेवाल के टॉक शो में किया था. उन्होंने बताया था कि, “जब मैं बदल गई तो मेरी मां ने मुझे ढूंढना शुरू किया और फिर मैं एक पंजाबी फैमिली के कमरे में मिली जिन्हें आठवीं बार बेटी हुई थी..”
बता दें कि रानी मुखर्जी की फेमस डायरेक्टर आदित्य चोपड़ा से शादी की है. दोनों एक बेटी के पेरेंट्स भी हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस को हाल ही में फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेस नार्वे’ में देखा गया है. फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद भी किया है.