'तुम्ही देखो ना' की शूटिंग के दौरान ठंड से जम गई थीं रानी मुखर्जी , बोलीं- 'मुझे कार तक ले जाना पड़ा था'
रानी मुखर्जी ने राउंडटेबिल पर अपने एक गाने का एक्सपीरियंस बताया है. रानी ने बताया कि तुम्ही देखो ना गाने की शूटिंग के दौरान वह ठंड से जम गई थीं. उन्होंने माइनस 14 डिग्री टैंप्रेचर में शिफॉन की साड़ी पहनी थी.
इस दौरान करण जौहर भी वहां मौजूद थे. तब करण ने आलिया के तुम क्या मिले गाने की शूटिंग की के बारे में बात की थी. करण की बात पर रिएक्ट करते हुए रानी ने कहा- उस समय किसी ने उनसे नहीं पूछा था कि उन्हें ठंड तो नहीं लग रही थी.
रानी ने आगे कहा- मैंने रेड कलर की साड़ी पहनी थी और मैं जम गई थी. मैं चल भी नहीं पा रही थी. मेरा कजिन अयान जो एडी भी था वो मुझे कार तक लेकर गया क्योंकि मैं जम चुकी थी.
रानी ने कहा- अगर आप गाना देखेंगे तो लिप सिंक में मेरे लिप्स जमे हुए हैं. मैं गाना गाने की कोशिश कर रही हूं और वो सैनशुएस लग रहा था लेकिन वो असल में नहीं था.
करण जौहर ने कहा- मैं उस समय इतना पागल था कि मुझे माइनस 14 डिग्री में बारिश भी चाहिए थी तो वहां रेन मशीन भी थी लेकिन जब तक बारिश वहां तक पहुंचती वो बर्फ बन जा रही थी.
बता दें ये गाना फिल्म कभी अलविदा ना कहना का था. जिसमें रानी के साथ शाहरुख खान, अभिषेक बच्चन और प्रीति जिंटा लीड रोल में नजर आए थे.