कौन हैं आमिर खान के होने वाले दामाद Nupur Shikhare? एक्टर की बेटी इरा खान संग इस दिन करेंगे शादी
आमिर खान और रिना दत्ता की बेटी इरा खान 3 जनवरी को दुल्हन बनने जा रही हैं. एक्टर अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे संग सात फेरे लेंगी.
इस बीच लोग ये जानने के लिए उत्सुक हैं कि आखिर आमिर के दामाद कौन हैं और क्या करते हैं.
बता दें कि, आमिर खान के होने वाले दामाद नुपुर शिखरे बॉलीवुड के जाने माने फिटनेस ट्रेनर हैं. वो बॉलीवुड के कई स्टार्स को फिटनेस ट्रेनिंग दे चुके हैं.
इन स्टार्स की लिस्ट में सुष्मिता सेन के साथ ही उनके खुद के ससुर आमिर खान भी शामिल हैं. इसके साथ ही वो अपनी होने वाली वाइफ आइरा खान के भी ट्रेनर रहे हैं.
इरा और नुपुर की पहली मुलाकात भी जिम में ही हुई थी. इस दौरान ही दोनों एक दूसरे दिल दे बैठे थे.
कई सालों तक एक दूसरे को डेट करने के बाद कपल ने 18 नवंबर को सगाई की थी. वहीं, अब दोनों शादी के बंधन में बंधने वाले हैं.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, इरा और नुपुर कल यानी 3 जनवरी को कोर्ट मैरिज करेंगे. इसके बाद कपल का मुबंई में ग्रैंड रिसेप्शन होस्ट किया जाएगा.