मिसकैरेज के दर्द से गुजर चुकी हैं ये एक्ट्रेसेज़, रानी मुखर्जी ने खोई अपनी 5 महीने की औलाद
Indian Film Festival of Melbourne 2023 के दौरान बताया कि बेटी आदिरा के जन्म के बाद 2020 में फिर से मां बनी थीं लेकिन 5 महीने में उनका मिसकैरेज हो गया. इत्तेफाक़ से उसके थोड़े टाइम बात ही मिसेज चटर्जी वर्सेज़ नॉरवे ऑफर हुई. हालांकि फिल्म के प्रमोशन के दौरान उन्होंने मिसकैरेज की बात कभी नहीं बताई वरना लोगों को ये पब्लिसिटी स्टंट लगता.
रानी मुखर्जी से पहले और भी कई एक्ट्रेस मिसकैरेज का दर्द झेल चुकी हैं. जिनमें एक नाम शिल्पा शेट्टी का भी है.साल 2010 में शिल्पा का मिसकैरेज हुआ था. एक इवेंट में एक्ट्रेस ने इस बात का खुलासा किया था.
शाहरुख ख़ान की पत्नी गौरी ख़ान ने आर्यन के जन्म से पहले मिसकैरेज झेल. इसका खुलासा किंग ख़ान ने किया था.
अजय देवगन की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल भी मिसकैरेज के दर्द से गुजर चुकी हैं. एक्ट्रेस ने एक बार नहीं दो बार इस दर्द को झेला है पहली बार साल 2001 में 'कभी खुशी कभी ग़म' के बाद उनका मिसकैरेज हुआ था.ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे के साथ इंटरव्यू में काजोल ने इस बात खुलासा किया था.
आमिर ख़ान की पत्नी और फिल्म प्रोड्यूसर किरण राव भी इस दर्द से गुजर चुकी हैं. आमिर और किरण ने साल 2005 में शादी की थी. शादी के 4 साल बाद किरण का मिसकैरेज हो गया था. इसका खुलासा आमिर खान ने खुद किया था.
बॉलीवुड एक्टर फरदीन खान ने भी ट्विटर के जरिए इस बात का खुलासा किया था कि उनकी पत्नी का मिसकैरेज हो गया है.अपने ट्वीट में फरदीन ने पत्नी नताशा को योद्धा कहा था.