ये हैं बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में, Sunny Deol की Gadar 2 तोड़ सकती है रिकॉर्ड!
बॉलीवुड की तमाम ऐसी फिल्में हैं जिन्होंने अपने रिलीज के पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर गजब ढाया था. बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग डे में कलेक्शन के मामले में शाहरुख खान की पठान पैसों की बाढ़ ले आई थी. फिल्म ने पहले दिन 55 .72 करोड़ रुपए की कमाई की थी.
आमिर खान, अमिताभ बच्चन और कैटरीना कैफ जैसे बड़े स्टार्स की फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान का काफी हाइप बना हुआ था. रिलीज के बाद फिल्म ने ओपनिंग डे पर 48.27 करोड़ रुपए कमाए थे. हालांकि थिएटर से लौटे लोग माथा पीटते दिखे थे.
साउथ सुपरस्टार यश की फिल्म केजीएफ 2 ने भी बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन अपनी कमाई से धमाल मचा दिया था. ओपनिंग फिल्म ने 52.39 करोड़ से की थी.
ऋतिक रोशन की वॉर के भी काफी चर्चे थे. फिल्म रिलीज के बाद ओपनिंग डे पर ऋतिक की फिल्म ने 50. 61 करोड़ कमा डाले थे.
सलमान खान की हर फिल्म पहले दिन धमाल कर जाती है, ऐसे में जब भारत रिलीज हुई थी तब फैंस को लगा था कि सलमान ने पता नहीं क्या ही बवाल बनाया है. करोड़ों लोग ये फिल्म देखने पहले दिन पहुंचे थे. ऐसे में फिल्म ने ओपनिंग डे पर 41.62 करोड़ जुटाए थे. लेकिन फिल्म थिएटर्स में ज्यादा नहीं टिक पाई थी.
कुछ फिल्मों का नशा सिर से कभी नहीं उतरता, उनमें से एक है बाहुबली 2. इस फिल्म ने रिलीज के बाद तो कमाल ही कर दिया था. राजा मौली की फिल्म ने ढेरों रिकॉर्ड्स तोड़े हैं. पहले दिन फिल्म ने 40.73 करोड़ रुपए की कमाई की थी.
सलमान खान और सोनम कपूर की रोमांटिक फिल्म प्रेम रतन धन पायो के गाने तो आज भी लोगों की जुबान पर है. सलमान की इस फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया. पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 39.32 करोड़ रुपए कमा डाले थे.
सलामन खान की फिल्म सुल्तान अपने आप में एक आइकॉनिक फिल्म है. इस फिल्म ने भी पहले दिन सिनेमाघरों में तहलका मचा दिया था. ओपनिंग डे पर सलमान की फिल्म ने 36.59 करोड़ कमाए थे.
दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान की मल्टीस्टारर फिल्म हैप्पी न्यू इयर को भी पहले दिन पर काफी हाइक मिला था. ओपनिंग डे पर फिल्म ने 36.31 करोड़ रुपए कमा डाले थे.
फिल्म संजू के लिए रणबीर कपूर ने पूरे दिल से मेहनत की थी. संजय दत्त के जीवन पर आधारित इस फिल्म में रणबीर ने ढेरों लुक लिए थे. फैंस थिएटर्स की तरफ खिंचे चले गए थे. ऐसे में इस फिल्म की ओपनिंग ही बेहद सॉलिड हुई थी- 34.19 करोड़ रुपए.