Randeep Hooda Wedding Album: एक्टर रणदीप हुड्डा ने मैतई रस्मों रिवाज से रचाई शादी, पोलाई पहने सोने के गहनों से लदीं थीं दुल्हन लिन लैशराम, देखें वेडिंग एलबम
बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुडा ने अपनी गर्लफ्रेंड लिन लैशराम के साथ बुधवार को मणिपुर के इंफाल में पारंपरिक मैतेई विवाह समारोह में शादी की.
रणदीप ने सोशल मीडिया पर अब अपनी मणिपुरी शादी की प्यारी तस्वीरें शेयर की हैं. फोटो में रणबीर व्हाइट कलर के पारंपरिक आउफिट में दूल्हे बने बेहद डैशिंग लग रहे हैं. रणदीप ने पारंपरिक आउटफिट में Kokyet पगड़ी, पुण्यात यानी कुर्ता, फीजोम यानी धोती और इन्नाफी यानी चारो पर लपेटे जा
वहीं रणदीप की दुल्हन लिन ने पोटलोई या पोलोई, मोटे कपड़े और बांस से बनी एक बेलनाकार स्कर्ट पहनी हुई थी. इसे साटन और मखमली मैटीरियल के साथ-साथ जेम्स और गिलिटर्स से एम्बेलिश्ड किया गया था. लिन भी मणिपुरी दुल्हन बनीं बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
तस्वीरो में रणदीप और लिन की शादी में निभाई गई रस्मों की झलक मिली है. इस तस्वीर में लिन रणदीप को वरमाला पहनाने के लिए तैयार दिख रही हैं. शादी की रस्में इम्फाल के चुमथांग शन्नापुंग रिसॉर्ट में हुईं, जहां अभिनेता रणदीप हुडा और लिन लैशराम पारंपरिक मैतेई विवाह समारोह में शादी के बंधन में बंधे.
इस तस्वीर में भी रणदीप अपनी दुल्हन लिन का किसी रस्म के तहत हाथ पकड़े हुए नजर आ रहे हैं और उनके हाथों के ऊपर फोलो से सजी टोकरी रखी है. अपनी शादी की तस्वीरों को शेयर करते हुए रणदीप ने लिखा, आज से हम एक हो गए. जस्ट मैरिड.
रणदीप और लिन लेशराम की मणिपुरी शादी की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं और फैंस दोनों की जोड़ी पर खूब प्यार बरसा रहे हैं. कहा जा रहा है कि अब ये न्यूली वेड कपल हरियाणा लौटकर ग्रैंड रिस्पेशन होस्ट करेंगे. हालांकि इस बारे में रणदीप और लिन की तरफ से कोई ऑफिशियली जानकारी नहीं दी गई है.