Randeep Hooda Wedding Pics: रणदीप हुड्डा की बहन ने भाभी लिन लैशराम की खूबसूरती पर जमकर लुटाया प्यार, शेयर कीं भाई की शादी की अनसीन तस्वीरें
एक्टर रणदीप हुड्डा ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड लिन लैशराम से बीते दिन यानि 29 नवंबर को इम्फाल में मैतई शादी की थी. दोनों की इस सादगी भरी शादी की अब सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है.
इसी बीच रणदीप की बहन अंजलि हुड्डा ने शादी की कुछ अनदेखी तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है.
इन तस्वीरों में से एक तस्वीर में रणदीप हुड्डा के पेरेंट्स भी नजर आ रहे हैं. जो शादी के लिए एकदम मणिपुरी आउटफिट पहने हुए है.
वहीं अंजिल ने अपनी प्यारी भाभी लिन पर भी खूब प्यार लुटाया और उनकी कई सारी तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की.
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए अंजलि ने लिखा कि, दुनिया की सबसे खूबसूरत दुल्हन..
लिन लैशराम की ये तस्वीरें शादी के मंडप पर जाते हुए वक्त की हैं. तस्वीरों में लिन मरून कलर के जोड़े में दुल्हन बनी बहुत ही सुंदर लग रही हैं.
शादी में लिन ने जहां शादी के लिए मणिपुरी ट्रेडिशनल आउटफिट पहनी थी. वहीं रणदीप हुड्डा भी इस दौरान व्हाइट धोती-कुर्ते में दिखाई दिए.