रणदीप हु्ड्डा ने अपने इन किरदारों से खूब बटोरी तारीफें, हर एक में अपने ट्रांसफॉर्मेंशन से हैरान भी किया
2016 में आई फिल्म सरबजीत में रणदीप ने सरबजीत सिंह का किरदार निभाया था, जो गलती से पाकिस्तान में घुस गए और सालों तक वहाँ की जेल में क़ैद रहे. उन्होंने अपने इस किरदार के लिए 20 किलो वजन कम किया. रणदीप ने इस रोल में एक कमज़ोर, भूके और टूटे हुए इंसान को दिखाया जिन्हें देख लोग भावुक हो जाए. इस किरदार के लिए उन्हें कई अवॉर्ड्स मिले और इंटरनेशनल स्तर पर भी तारीफें मिली.
2014 में आई फिल्म हाईवे में रणदीप ने महाबीर भाटी का किरदार निभाया है. इम्तियाज अली कि इस फ़िल्म में रणदीप के टफ किडनैपर से एक सेंसिटिव इंसान बनने तक का सफ़र दिखाया गया है. आलिया भट्ट के साथ उनकी जोड़ी को ऑडियंस ने बहुत पसंद किया. इस रोल से यह तो साफ है कि रणदीप हीरो और विलेन के अलावा मुश्किल किरदारों को भी बखूबी निभा सकते हैं.
2024 में आई स्वतंत्र वीर सावरकर रणदीप के करियर की बेहतरीन फ़िल्मों में शामिल है. इस फिल्म में पहली बार उन्होंने निर्देशन किया और विनायक दामोदर सावरकर का किरदार निभाया है. इस रोल के लिए उन्होंने 26 किलो वजन घटाया और महीनों तक सिर्फ खजूर और दूध पर गुज़ारा करके उन्होंने असली भूख और थकान महसूस किया. इस फ़िल्म ने उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर एक नई पहचान प्रदान की.
2010 में आई फिल्म वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई में रणदीप ने पुलिस ऑफ़िसर अग्निहोत्री का किरदार निभाया है. इस गैंगस्टर ड्रामा में उन्होंने अपने परफ़ॉर्मेंस से लोगों का ध्यान काफ़ी खींचा. उस वक़्त उन्हें सीन चुराने वाला अभिनेता कहा गया क्योंकि बड़े सितारों के बीच भी उनकी मौजूदगी सबसे ज़्यादा दिखाई दे रही थी.
2016 में आई फिल्म दो लफ्जों की कहानी में रणदीप एक एमएमए फाइटर का किरदार निभा रहे हैं. इस रोल के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत के साथ मसल बनाएँ और वेट भी बढ़ाया. उन्होंने इस सफ़र में एक काफ़ी फिट बॉडी बनायी, जिसमें 77 से 94 तक का सफर उन्होंने तय किया. लोग उनकी फ़िज़िकल ट्रांसफॉर्मेशनल को देख काफ़ी हैरान थे.
2014 में आई सलमान ख़ान की फिल्म किक में रणदीप ने एक पुलिस ऑफ़िसर का रोल निभाया. सलमान खान के होने के बावजूद उन्होंने अपनी एक अलग छाप फिल्म में छोड़ी. उनकी स्टाइल और डायलॉग डिलिवरी को लोगों ने काफ़ी पसंद किया.
2011 में आई फिल्म साहिब बीवी और गैंगस्टर में रणदीप ने एक्टिंग की दुनिया में अपनी एक अलग जगह बना ली. अपने इस गैंगस्टर्स वाले लुक में उन्होंने रोमांस और एक्शन दोनों ही साथ में बखूबी दिखाया. इस फ़िल्म के बाद ही उन्हें एक सीरियस एक्टर के तौर पर देखने जाने लगा.
2012 में आई फिल्म जन्नत 2 में रणदीप ने पुलिस ऑफिसर प्रताप रघुवंशी का किरदार इमरान हाशमी के साथ निभाया. उनका इमोशनल और गुस्सैल स्टाइल लोगों को काफ़ी पसंद आया. इस फ़िल्म के सक्सेस ने उनके करियर को और मज़बूत बना दिया.
2008 में आई फिल्म रंग रसिया में रणदीप ने भारतीय चित्रकार राजा रवि वर्मा का लीड रोल निभाया. यह फिल्म लंबे समय तक रिलीज़ नहीं हो पाई, लेकिन जब हुईं तो रणदीप के परफॉर्मेंस को बहुत सरहाया गया. यह किरदार कला और सेंसिटिविटी से भरपूर था.