कभी वेटर तो कभी टैक्सी ड्राइवर भी रह चुके हैं Randeep Hudda, आज बॉलीवुड से हॉलीवुड तक बना चुके हैं खास पहचान
यहां बात हो रही है बॉलीवुड के मशहूर एक्टर रणदीप हुड्डा की. रणदीप हुड्डा का जन्म 20 अगस्त 1976 को हरियाणा के रोहतक में हुआ था.
20 अगस्त को रणदीप हुड्डा 48 साल के होने वाले हैं. हरियाणा के मोतीलाल नेहरू स्कूल ऑफ स्पोर्ट्स से पढ़ाई करने वाले रणदीप शुरू से ही खेल-कूद में काफी अच्छे थे.
रणदीप ने स्कूल के दौरान अलग-अलग स्पोर्ट्स में हिस्सा लेते हुए कई अवॉड भी अपने नाम किए थे. हालांकि इसके बावजूद उनका इंट्रेस्ट एक्टिंग में था. लेकिन इसी बीच वे आगे की पढ़ाई के लिए ऑस्ट्रेलिया चले गए थे.
ऑस्ट्रेलिया में उन्होंने पोस्ट ग्रेजुएशन में ह्यूमन रिसोर्स में MBA की शिक्षा ग्रहण की. हालांकि एक्टर को इस दौरान विदेश में रहते हुए खूब स्ट्रगल भी करना पड़ा.
ऑस्ट्रेलिया में रहते हुए रणदीप ने वेटर काम काम किया. टैक्सी ड्राइवर भी बने तो कभी लोगों की कारें धोकर भी पैसा कमाया.
बाद में एक्टर वापस अपने देश भारत लौट आए. यहां आकर उन्होंने मॉडलिंग शुरू की और थिएटर भी जॉइन कर लिया. मानसून वेडिंग (2001) से उन्होंने एक्टिंग डेब्यू किया.
रणदीप हॉलीवुड फिल्म 'एक्सट्रैक्शन' में भी काम कर चुके हैं. उन्होंने खूब शोहरत के साथ ही खूब दौलत भी कमाई है. न्यूज18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, रणदीप हुड्डा की टोटल नेटवर्थ 80 करोड़ रुपये है.