पीएम मोदी से मिलने से पहले रणबीर कपूर की हवा थी टाइट, बोले- हमने उनसे पर्सनल सवाल भी पूछे
राज कपूर की 14 दिसंबर को 100वीं जयंती है. इस मौके पर कपूर खानदान ने एक फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया है.
फिल्म फेस्टिवल में राज कपूर की 10 बेस्ट फिल्में दिखाई जाएंगी. इस फिल्म फेस्टिवल के लिए इनवाइट करने के लिए पूरा कपूर खानदान दिल्ली पीएम मोदी को इनवाइट करने के लिए गया था.
पीएम से मुलाकात की फोटोज आलिया भट्ट, करीना कपूर ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. साथ ही कपूर खानदान का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो पीएम मोदी से मिलने का एक्सपीरियंस शेयर कर रहे हैं.
रणबीर कपूर ने पीएम से मुलाकात का एक्सपीरियंस शेयर किया. उन्होंने कहा- आज हमारे कपूर फैमिली के लिए बहुत स्पेशल दिन हैं. प्रधानमंत्रीजी ने राज कपूर को इतना सम्मान दिया. उन्होंने हमे अपना कीमती वक्त दिया. इस मुलाकात के लिए हम जिंदगीभर उनके आभारी रहेंगे.
रणबीर ने आगे कहा- हमारा जब उनके साथ सिटडाउन हुआ, गपशप हुई. हमे बहुत मजा आया और हमने उनसे बहुत सारे पर्सनल सवाल भी पूछे. उन्होंने बहुत फ्रेंडली नेचर से हमसे बात की. आई थिंक हमारे अंदर जो नर्वसनेस थी वो, हम सबकी हवा टाइट थी लेकिन वो बहुत अच्छे हैं. उन्होंने हम सबको कंफर्टेबिल महसूस कराया.
रणबीर के साथ करीना और करिश्मा ने भी अपना एक्सपीरियंस शेयर किया. पीएम मोदी से मिलकर पूरा कपूर खानदान बहुत खुश था.