Animal को बुरा बताने वालों पर भड़के रणबीर कपूर, बोले- एक वर्ग को थी आपत्ति लेकिन...
बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर किसी भी विवाद से हमेशा बचते आए हैं. वो किसी भी मुद्दे पर इसलिए नहीं बोलते क्योंकि उन्हें लगता है कि अगर वो कुछ भी बोलेंगे तो उस बात को अलग ढंग से दिखाया जाएगा और उसे लोग दूसरी तरह से समझेंगे.
2023 के अंत में उनकी फिल्म एनिमल आई जो ब्लॉकबस्टर साबित हुई. इस फिल्म को लेकर काफी बवाल हुआ था लेकिन फिर भी फिल्म ने वर्ल्डवाइड 900 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया. फिल्म की बहुत आलोचना भी हुई लेकिन रणबीर कपूर ने कभी कुछ नहीं कहा.
पहली बार रणबीर ने इसपर बात की है. हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, रणबीर कपूर ने कहा कि फिल्म एनिमल से एक विशेष वर्ग के लोगों को ही आपत्ति थी लेकिन एक बड़ा वर्ग भी रहा जिसे ये फिल्म पसंद आई.
फिल्म में क्राइम, एक्शन ड्रामा, महिलाओं के खिलाफ और क्रूर हिंसक सीन दिखाए गए फिर भी फिल्म 2023 की ब्लॉकबस्टरफिल्मों में शामिल हुई. फिल्म इतनी बड़ी हिट हुई इसका पूरा क्रेडिट संदीप वांगा को जाता है.
रणबीर ने कहा कि फिल्म को लेकर संदीप वांगा ने अपने फैंस से जो वादा किया था वो पूरा करके दिखाया. अपनी बात को विराम देते हुए रणबीर कपूर ने एनिमल की पूरी टीम को धन्यवाद दिया और बधाई दी.
फिल्म एनिमल में रणबीर कपूर लीड रोल में नजर आए. इनके अलावा फिल्म में अनिल कपूर, रश्मिका मंदाना और बॉबी देओल जैसे कलाकार नजर आए. सभी के काम की जमकर तारीफ हुई है.
Sacnilk के अनुसार, फिल्म एनिमल ने भारत में 550 करोड़ के आस-पास का कलेक्शन किया, वहीं इस फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 902 करोड़ रुपये का हुआ.
जानकारी के लिए बता दें, रणबीर कपूर की आने वाली फिल्म रामायण पर आधारित होगी जिसमें वो श्रीराम का किरदार निभाएंगे. इस फिल्म का निर्देशन दंगल फिल्म निर्देशक नितेश तिवारी करेंगे.