Sushmita Sen Birthday: जब सुष्मिता सेन ने 18 साल की उम्र में पहना था मिस यूनिवर्स का ताज, देखिए एक्ट्रेस की Unseen तस्वीरें
सुष्मिता सेन बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेसेस में से एक है. जिनकी अदाओं और खूबसूरती के करोड़ लोग दीवाने हैं.
एक्ट्रेस 19 नवंबर को 47 साल की होने वाली हैं. बावजूद इसके वो खूबसूरती और फिटनेस में यंग स्टार्स को कड़ी टक्कर देती हैं.
ये तस्वीरें उस वक्त की हैं जब सुष्मिता ने मिस यूनिवर्स का ताज पहना था. तस्वीरों में एक्ट्रेस की खुशी देखते ही बन रही है.
सुष्मिता सेन ने साल 1994 में ये खिताब अपने नाम किया था.आपको जानकर हैरानी होगी कि तब व सिर्फ 18 साल की थीं.
साथ ही आपको ये भी जानकर गर्व होगा कि, साल 1994 में मिस यूनिवर्स जीतने वाली पहली भारतीय महिला थीं.
एक्ट्रेस ने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए काफी मेहनत की थी. उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि, उनके पास गाउन खरीदने के पैसे नहीं थे और उन्होंने सरोजनी नगर से अपनी ड्रेस सिलवाई थी.
इसके साथ ही हाथों में पहनने वाले गलव्स सुष्मिता सेन ने सॉक्स को काटकर बनाए थे. फिर भी इस ड्रेस में काफी ज्यादा खूबसूरत दिख रही थीं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस आखिरी बार वेब सीरीज ‘आर्या 2’ में नजर आई थीं. वहीं अब वो बहुत जल्द एक और वेब सीरीज में दिखाई देने वाली हैं. जिसमें वो ट्रांसजेंडर का किरदार निभाने वाली हैं.