Alia Bhatt की ये आदतें बिल्कुल पसंद नहीं करते रणबीर कपूर, शादी के बाद एक्ट्रेस को लाने पड़े ये बदलाव!
आलिया हमेशा से बेहद क्यूट और बिंदास रही हैं. रणबीर कपूर को उनकी यही रियल पर्सनालिटी इतनी पसंद आ गई थी, कि फिल्म ब्रह्मास्त्र के सेट पर ही उन्हें आलिया से प्यार हो गया था.
आलिया से प्यार कैसे न होता? एक्ट्रेस हैं ही इतनी चुलबुली और प्यारी. लेकिन आलिया की कुछ ऐसी बातें हैं जो रणबीर को ऐज हसबैंड बिलकुल भी पसंद नहीं.
आलिया भट्ट ने इस बारे में खुद बताया. आलिया बताती हैं कि शादी के बाद उन्हें अपनी कई चीजों पर कंट्रोल करना पड़ता है, क्योंकि पति रणबीर को उनकी वो आदतें पसंद नहीं.
आलिया ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वे अपने एंगर को कंट्रोल करने के लिए काफी कोशिश करती हैं, क्योंकि उनका गुस्सा करना रणबीर को बिलकुल भी पसंद नहीं है.
आलिया हमेशा से काफी लाउड रही हैं. लेकिन शादी के बाद उन्हें अपनी इस आदत को भी कंट्रोल करना पड़ा. आलिया ने कहा था- मेरे पति को मेरी ऊंची आवाज जरा भी पसंद नहीं है.
आलिया ने बताया कि उनके पति रणबीर हमेशा कहते हैं कि आपको हमेशा दयालू भाव दिखाना चाहिए चाहें आप कितना ही गुस्से में क्यों ना हों.
रणबीर का मानना है कि चीखना चिल्लाना अच्छी बात नहीं है, ऐसे में चाहें आप जितना भी नाखुश हों, लेकिन आपको अपना आपा नहीं खोना चाहिए.
ऐसे में आलिया ने रणबीर से शादी करने के बाद अपने अंदर ये बदलाव लाए. मिसेस कपूर बनने के बाद आलिया भट्ट ने खुद के एंगर इशू पर काफी काम किया है.