Birthday Special: सिर्फ 14 साल की उम्र काम करने लगे थे रणबीर कपूर, मां नीतू के कदमों में रखी थी पहली सैलरी, जानें किस्सा
दरअसल मैशेबल इंडिया को दिए इंटरव्यू में रणबीर कपूर ने अपनी पहली सैलरी का खुलासा किया था. एक्टर ने बताया था कि जब उन्होंने 'प्रेम ग्रंथ' की थी. तो उन्हें पहली सैलरी मिली थी.
रणबीर ने खुलासा किया कि उन्हें जब पहली सैलरी मिली तो वो काफी खुश हुए और उसे सीधा ले जाकर सीधा मां नीतू कपूर के कदमों में रख दिया. ये देखकर वो काफी ज्यादा भावुक हो गई.
दरअसल फिल्म 'प्रेम ग्रंथ' 1996 में आई थी. जिसे रणबीर के अंकल राजीव कपूर ने डायेरक्ट किया था. रणबीर ने इस फिल्म में एक्टिंग नही की बल्कि अपने अंकल को असिस्ट किया था.
वहीं राजीव कपूर को असिस्ट करने के लिए रणबीर कपूर को सैलरी के तौर पर 250 रुपए मिले थे. वहीं सैलरी मिलने के बाद वो सीधा अपनी मां के पास गए और वो पैसे उनके कदमों में रख दिए थे. जिसे देख वो काफी भावुक हो गई और रोने लगी थी.
बता दें कि रणबीर कपूर की अपनी मां नीतू कपूर से बहुत ही गहरी बॉन्डिंग है. एक्टर उनसे बेइंतहा प्यार करते हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो रणबीर कपूर आखिरी बार संदीप रेड्डी वांगा की 'एनिमल' में नजर आए थे. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के कई बडे रिकॉर्ड तोड़े थे.
इस फिल्म के लिए रणबीर कपूर को बेस्ट एक्टर की फिल्मफेयर ट्रॉफी भी मिली थी. वहीं बहुत जल्द एक्टर नितेश तिवारी की 'रामायण' और दूसरी संजय लीला भंसाली की 'लव एंड वार' में नजर आएंगे.