बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी’ की इस हरकत पर फूट-फूटकर रोई थीं टीवी की नागिन, जानकर आप भी रह जाएंगे दंग
अगर आपने नहीं पहचाना तो बता दें कि ये टीवी से अपना एक्टिंग करियर शुरू करने वाली खूबसूरत एक्ट्रेस मौनी रॉय हैं. जो अपनी एक्टिंग के साथ फिटनेस को लेकर भी चर्चा में बनी रहती हैं.
मौनी ने टीवी के कई सुपरहिट सीरियल्स में काम किया है. वो एकता कपूर के शो ‘नागिन’ में नागिन भी बनी थी. जिससे उन्होंने खूब फेम और शोहरत हासिल हुई. वहीं टीवी पर नाम कमाने के बाद मौनी ने फिल्म ‘गोल्ड’ से बॉलीवुड में एंट्री ली थी.
मौनी ने इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ स्क्रीन शेयर की थी. फिल्म में उन्होंने एक्टर की वाइफ का किरदार निभाया था. ऐसे में एक दिन सेट पर अक्षय कुमार ने मौनी के साथ ऐसा मजाक किया, जिसकी वजह से उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया था.
दरअसल हुआ यूं था कि शूटिंग के पहले ही दिन अक्षय कुमार ने बीबीसी का रिपोर्टर बनकर मौनी रॉय का इंटरव्यू लिया था. ऐसे में वो अचानक डायरेक्टली एक्ट्रेस से सवाल करने लगे.तब मौनी को थोड़ा शक हुआ.
इसके बाद मौनी को ये समझने में देर नहीं लगी कि रिपोर्टर बनकर अक्षय उनके साथ प्रैंक कर रहे हैं. इसके बाद मौनी काफी अपसेट हुई थी और रोने लगी थी.
इतना ही नहीं उन्होंने अक्षय से नाराजगी जाहिर करते हुए ये तक कह दिया था कि, ‘मैं तुमसे कभी बात नहीं करूंगी. वहीं सेट पर मौजूद लोग इस दौरान हंस-हंस कर लोटपोट हो रहे थे.’
बता दें कि फिल्म में मौनी और अक्षय के अलावा अमित साध, कुणाल कपूर और विनीत कुमार सिंह जैसे सितारे भी अहम किरदार में नजर आए थे.