Filmfare 2024: इस साल फिल्मफेयर में रणबीर-आलिया ने बनाया एक खास रिकॉर्ड, जानकर आप भी रह जाएंगे दंग
फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2024 में जहां एक तरफ विधु विनोद चोपड़ा द्वारा निर्देशित फिल्म '12th फेल' के साथ-साथ बॉलीवुड के लवबर्ड रणबीर कपूर और आलिया भट्ट का जलवा देखना को मिला. कपल ने इस साल फिल्मफेयर में एक ऐसा रिकॉर्ड बना दिया है, जो अभी तक किसी ने नहीं किया.
दरअसल पिछले साल बड़े पर्दे पर रिलीज हुई रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ ने खूब बवाल मचाया था. इस फिल्म के लिए ही एक्टर को 69वें फिल्मफेयर में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला.
वहीं पिछले साल ही रिलीज हुई 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के लिए रणबीर कपूर की वाइफ और एक्ट्रेस आलिया भट्ट को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला.
इसके साथ ही बॉलीवुड के इस मोस्ट पॉपुलर कपल ने एक नया रिकॉर्ड भी बना दिया है. क्योंकि 68 सालों में ये पहली बार हुआ है कि, इंडस्ट्री के किसी शादीशुदा कपल ने एकसाथ बेस्ट एक्टर और एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीता हो.
यही वजह है कि ये इस साल का फिल्मफेयर अवॉर्ड ना सिर्फ रणबीर और आलिया के लिए बल्कि उनकी फैमिली और फैंस के लिए भी बेहद खास रहा है.
बता दें कि आलिया और रणबीर ने साल 2022 में शादी की थी. दोनों की शादी उनके घर में बेहद सादगी के साथ हुई थी.
अब ये स्टार कपल एक बेटी राहा कपूर के पेरेंट्स बन चुके हैं. जिसका फेस उन्होंने क्रिसमस पर पहली बार रिवील किया था.