हीरोइन को देख रामगोपाल वर्मा ने की गंदी बात, लोग बोले- ये ठरकी बुड्ढा है
ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर वॉर 2 का टीजर हाल ही में रिलीज हुआ है, जिसमें कियारा आडवाणी बिकिनी पहने नजर आईं.
कियारा को लेकर राम गोपाल वर्मा ने इतना गंदा ट्वीट किया कि उन्हें अब ट्रोल होना पड़ रहा है.
ट्रोल होने के बाद रामगोपाल वर्मा ने ट्वीट को डिलीट कर दिया. लेकिन, तब तक ट्वीट का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया था.
उन्होंने ट्वीट में लिखा,'ऋतिक और जूनियर एनटीआर के बीच ये वॉर देश और समाज की जगह ये तय करने के लिए हो रही है कि उसकी बैक किसे मिले तो ये पार्ट बैकस्टर साबित होगा'.
रामगोपाल के इस पोस्ट को देखने के बाद यूजर्स उनकी जमकर लताड़ लगा रहे हैं.
सोशल मीडिया यूजर्स ने कहा,'लगता है इसने अपना आपा खो दिया है'
दूसरे यूजर ने लिखा,' ये वो पब्लिकली बोल रहा है क्या आप कल्पना कर सकते हैं कि वो पर्सनली तौर पर कैसा होगा'.
वहीं कुछ लोगों ने राम गोपाल वर्मा को ठरकी बुड्ढा भी कहा है.