कियारा आडवाणी के नियॉन कलर की बिकिनी पहनने के पीछे ये है वजह, स्टाइलिस्ट ने किया खुलासा
टीजर में कियारा की एक झलक दिखी है और उनकी एक झलक ही लाइमलाइट लूटने के लिए काफी थी. कियारा का बिकिनी लुक देखने को मिला है. उन्होंने पहली बार बिकिनी शॉट दिया है.
कियारा ने इस शॉट में नियॉन कलर की बिकिनी पहनी है. कियारा के इस बोल्ड लुक को स्टाइलिस्ट अनाइता श्रॉफ ने स्टाइल किया है. उन्होंने पहली बार कियारा को स्टाइल किया है.
अनाइता ने खुलासा किया है कि कियारा ने नियॉन कलर की बिकिनी क्यों पहनी है. उन्होंने इसके पीछे की खास वजह बताई है.
अनाइता ने कहा- कियारा की बिकिनी का कलर हरा या पीला नहीं बल्कि नियॉन लाइम ग्रीन शेड है. ऐसा इसलिए किया गया है ताकि लोगों का ध्यान तुरमत उनपर जाए.
उन्होंने कहा कि बिकिनी को सिंपल रखते हुए ट्विस्ट दिया गया है. पहली बार बिकिनी चार्म्स का इस्तेमाल किया गया है जो काफी खूबसूरत लग रहा है.
कियारा ने अपने इस लुक के लिए बहुत मेहनत की है. वो बिना कुछ सोचे घूम रही थी. उनकी शानदार बॉडी आप देख रहे हैं. ये उनकी मेहनत का नतीज है.
बता दें कियारा आडवाणी की फिल्म वॉर 2 सिनेमाघरों पर 14 अगस्त को रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.