कभी पति संग हुईं रोमांटिक, तो कभी बिकिनी पहनकर की पूल पार्टी, मालदीव में रकुल प्रीत सिंह ने की जमकर मस्ती
रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी इन दिनों मालदीव में हैं. जहां कपल अपने परिवार के साथ वेकेशन मना रहा है.
इस वेकेशन से अब कई खूबसूरत तस्वीरें रकुल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. जिसमें कपल फैमिली के साथ पूल पार्टी करता दिखी.
इन तस्वीरों में रकुल प्रीत सिंग काफी गॉर्जियस लुक में दिखी. उन्होंन डार्क शेड की बिकिनी पहनी है और पूल में मस्ती करती दिखाई दे रही हैं.
रकुल ने अपना ये पूल पार्टी लुक आंखों पर चश्मा और बिना मेकअप के कंपलीट किया है. तस्वीरें में एक्ट्रेस काफी क्यूट लग रही हैं.
मालदीव वेकेशन की इन तस्वीरों को शेयर करते हुए रकुल ने लिखा कि, ‘परिवार, हंसी और शुद्ध आनंद... जीवन में सबसे महत्वपूर्ण लोगों से घिरे होने पर ऐसा ही महसूस होता है’
वहीं एक फोटो में रकुल प्रीत सिंह सनसेट के सामने अपने पति जैकी संग रोमांटिक होती हुई भी नजर आई हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो रकुल प्रीत सिंह को आखिरी बार फिल्म ‘इंडियन 2’ में कमल हासन के साथ देखा गया था.