Rakul Preet-Jackky Wedding: भाई की शादी में शामिल होने के लिए गोवा पहुंचे निक्की भगनानी, रकुल के देवर ने एयरपोर्ट पर दिए पोज
रकुल प्रीत और जैकी भगनानी की शादी काफी खास होने वाली है. शादी के फंक्शन आज से शुरू होने वाले हैं और रकुल-जैकी गोवा पहुंच गए हैं.
18 फरवरी को जैकी भगनानी और रकुल प्रीत सिंह गोवा पहुंच गए हैं. उनके साथ जैकी की फैमिली भी गई थी.
अब आज जैकी के भाई निक्की भगनानी भी गोवा पहुंच गए हैं. निक्की की गोवा एयरपोर्ट से फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
निक्की ने गोवा एयरपोर्ट पर पैपराजी के लिए पोज भी दिए। उन्होंने ऑल ब्लैक लुक अपनाया था.
निक्की ने ब्लैक टी-शर्ट के साथ ब्लैक ट्राउजर पहना था. निक्की के चेहरे पर स्माइल से नजर आ रहा था कि वो भाई की शादी के लिए कितना खुश हैं.
बता दें रकुल और जैकी की शादी काफी खास होने वाली है. उनकी शादी केा मेन्यू भी खास होने वाला है. उनकी शादी में शुगर फ्री और ग्लूटन फ्री खाना होने वाला है.
रकुल और जैकी ईको फ्रेंडली शादी करने वाले हैं. उनकी शादी में कोई पटाखे नहीं चलाए जाएंगे. इतना ही नहीं शादी के बाद ये कपल प्लांट भी लगाने वाला है.