हैवी ज्वेलरी...मैचिंग चूड़ा और पिंक लहंगा पहन रकुल प्रीत सिंह ने लिए जैकी भगनानी संग सात फेरे, सामने आई कपल की पहली तस्वीरें
एक्टर और फिल्ममेकर जैकी भगनानी ने अपनी लेडी लव रकुल प्रीत सिंह को अब अपना जीवनसाथी बना लिया है. शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, ‘मेरा और अब हमेशा मेरा..’
रकुल और जैकी की शादी गोवा में सिख और सिंधि रीति-रिवाजों से हुई है. जिसकी तस्वीरें अब कपल ने ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं.
इन तस्वीरों में रकुल प्रीत सिंह हैवी ज्वेलरी, हाथों में लाइट पिंक चूड़ा और पिंक कलर का लहंगा पहने हुए बहुत ही खूबसूरत दुल्हन लग रही हैं. वहीं जैकी ने भी अपनी दुल्हन से मैचिंग शेरवानी पहनी है.
इस तस्वीर में जैकी रकुल की मांग भरते हुए नजर आ रहे हैं और एक्ट्रेस की आंखों में शादी की खुशी आंसू बनकर छलकते हुए दिखाई दे रहे हैं.
वहीं शादी के बाद ये कपल वेडिंग वेन्यू पर मौजूद मीडिया से मिलने के लिए भी पहुंचा.
इस दौरान दोनों ने एकसाथ पैपराजी को कई सारे पोज दिए और उनका शुक्रिया भी अदा किया.
बता दें कि रकुल और जैकी की शादी में शामिल होने के लिए कई सितारे गोवा पहुंचे हैं. अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ ने एकसाथ कपल की वेडिंग में शिरकत की.
वहीं बॉलीवुड का पॉपुलर कपल वरुण धवन और नताशा दलाल भी जैकी और रकुल की शादी में शामिल हुआ था. जो अब मुंबई वापस लौट चुका है.