कहां गायब हैं 'कलयुग' की 'एनी'? कई फिल्मों में 'आइटम नंबर' देने के बाद अब जी रहीं ऐसी जिदंगी
21 फरवरी 1986 को मुंबई में जन्मीं दीपल शॉ ने कई फिल्मों में काम किया है. मॉडल के तौर पर अपने करियर की शरुआत करने वाली एक्ट्रेस इस साल अपना 38वां बर्थडे मना रही हैं. काफी समय से वो फिल्मी दुनिया से दूर हैं.
दीपल शॉ ने साल 2004 में मिस इंडिया कॉम्पटीशन में पार्टिसिपेट किया था और फाइनल राउंड तक पहुंचकर बाहर हो गई थीं. उसके बाद उन्हें कुछ फिल्मों में आइटम नंबर करने का मौका मिला जिसमें वो पॉपुलर हुईं.
साल 2005 में दीपल शॉ को पहला मौका फिल्म कलयुग में मिला था. इस फिल्म में वो सेकेंड लीड एक्ट्रेस थीं जिन्हें उसी फिल्म से पहचान मिली. इस फिल्म में कुणाल खेमू और सिमिली सूरी ने बतौर लीड रोल में काम किया था.
इसके बाद दीपल शॉ ने अ वेडनसडे, रनवे, विकल्प, कर्मा और होली, ढूंढते रह जाओगे और मेरे दोस्त पिक्चर अभी बाकी है जैसी फिल्मों में नजर आई हैं. इन्होंने कई म्यूजिक एल्बम में भी आइटम नंबर किए हैं.
इनका 'कभी आर कभी पार' म्यूजिक एल्बम उस दौर में काफी पॉपुलर हुआ था. इसके अलावा भी उन्होंने गानों में अपने जलवे बिखेरे हैं. एक्ट्रेस को उस समय काफी पसंद भी किया गया था.
दीपल शॉ सोशल मीडिया पर खास एक्टिव नहीं रहती हैं. इस समय फिल्मी दुनिया से दूर वो क्या कर रही हैं इसकी सटीक जानकारी नहीं है. वो किसी म्यूजिक वीडियो या फिल्म में काम कर रही हैं या नहीं इसकी जानकारी फिलहाल नहीं है.
सनी देओल को बॉलीवुड की 'बेबी डॉल' कहा जाता है लेकिन उनसे पहले ये टैग दीपल शॉ ने ही हासिल किया था. उनका गाना 'बेबी डॉल' 2000's की शुरुआत में आया था जो खूब हिट हुआ था. दीपल शॉ ने काफी कम उम्र से काम करना शुरू कर दिया था लेकिन आज वो फिल्मी दुनिया से दूर हैं.
फिल्मों से दूर दीपल शॉ को आप इस समय किसी ना किसी विज्ञापन या इवेंट्स में देख सकेंगे. उन्होंने जितना भी काम किया है वो अभी तक याद किया जाता है लेकिन आगे वो किसी फिल्म में नजर आएंगी या नहीं ये कहना थोड़ा मुश्किल है.