Rakul ने फिर शेयर की अपने मेहंदी फंक्शन की अनसीन तस्वीरें, बेटी का मुंह मीठा करवाते नजर आए मम्मी-पापा
रकुल ने अपने मेंहंदी फंक्शन से अपने पेरेंट्स संग प्यारी फोटोज शेयर की है. इस तस्वीर में रकुल और उनके पेरेंट्स बेटी का मुंह मीठा करवाते हुए कैमरे के लिए पोज दे रहे हैं.
तस्वीरों में, रकुल अपने पिता कुलविंदर कौर और मां राजेंदर कौर संग काफी खुश और खिलखिलाती हुई नजर आ रही हैं. फोटो में उनके पैरेंट्स उन्हें लड्डू खिलाते हुए नजर आ रहे हैं.
शानदार तस्वीरों के साथ, रकुल ने दिल छू लेने वाले कैप्शन में लिखा, “शादियां पूरी तरह से प्यार और बॉन्ड के बारे में हैं और यकीनन फूड और बहुत सारा स्वीट कहने की ज़रूरत नहीं है! हमारे लिए प्योर गुड़-आधारित स्वादिष्ट व्यंजन तैयार करने के लिए लड्डूवाला को बहुत-बहुत थैंक्यू, ताकि मैं कई सारे लड्डू खा सकूं. मेरे माता-पिता खुश थे क्योंकि उन्होंने हमें खिलाया और मैं खुश थी क्योंकि यह ग्लिट फ्री थे और निश्चित रूप से स्वादिष्ट थे. हमारी शादी के लिए इतने खूबसूरत निमंत्रण तैयार करने के लिए इत्चा तलरेजा डिज़ाइन्स को भी थैंक्यू करना चाहती हूं. सुंदर और भावपूर्ण, आप सबसे स्वीट हैं।.हमारे लिए एक आदर्श दिन बनाने की प्रक्रिया में शामिल हर किसी को थैंक्यू.”
अपने मेहंदी फंक्शन में रकुल ने बेहद खूबसूरत आउटफिट पहना था. रकुल ने इस दौरान ऑरेंज और रेड कलर का एम्ब्राइडरी वाला लहंगा चोली पहना था जिसके साथ उन्होंने मैचिंग पंजाबी जूती पेयर की थी. एक्ट्रेस ने खूबसूरत हेयस्टाइल के साथ हैवी ज्वैलरी पहन अपना मेहंदी फंक्शन का लुक कंप्लीट किया था.
रकुल ने इससे पहले भी अपने मियां जैकी संग अपनी मेहंदी फंक्शन की तस्वीरें शेयर की थी. इस तस्वीर में जैकी और रकुल एक दूजे संग खूब खुश नजर आ रहे हैं.
मेहंदी फंक्शन के दौरान रकुल ने अपने दूल्हे राजा जैकी संग खूब पोज दिए थे. जैकी इस दौरान रानी कलर के कुर्ते पायजामे में जंच रहे थे.
इस तस्वीर में भी न्यूली वेड कपल शानदार पोज देते हुआ नजर आ रहा है. बता दें कि रकुल और जैकी की गोवा वेडिंग में अनन्या पांडे से लेकर भूमि पेडनेकर, वरुण धवन सहित कईं सितारे पहुंचे थे.