'मैं राखी से शादी नहीं कर सकता, मुझे डर है कि...; बॉयफ्रेंड आदिल ने एक्ट्रेस को लेकर किया ये खुलासा
एक्ट्रेस राखी सावंत और उनके ब्वॉयफ्रेंड आदिल खान हर वक्त सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. जहां आदिल हैं वहां राखी ना हों, ऐसा कम ही देखा जाता है.
राखी और आदिल के रोमांटिक फोटो और वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. फिर चाहें दोनों साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हों या मार्केट में.
राखी और आदिल के फैंस अब जल्द ही उन्हें शादी के बंधन में बंधते देखना चाहते हैं, लेकिन आदिल का कहना है कि वो अभी एक्ट्रेस से शादी नहीं करेंगे.
आदिल ने राखी से शादी ना करने के पीछे की वजह भी बताई है. आदिल के मुताबिक राखी बहुत इन्सिक्योर हैं वो उनपर बहुत शक करती हैं.
टेली चक्कर से बातचीत में आदिल ने कहा, 'राखी हर वक्त शक करती है. उसे लगता है कि मैं अब भी अपनी एक्स गर्लफ्रेंड के कॉन्टेक्ट में हूं'.
राखी के शक्की बर्ताव का खुलासा करते हुए आदिल ने कहा, 'जब मैसूर अपने घर गया था तब मुझे चेक करने के लिए उसने लोग भेजे थे.'
''मुझे डर है कि वो अभी ही इतनी इन्सिक्योर है तो शादी के बाद चीज़ें और खराब हो जाएंगी.क्योंकि तब परिवार भी इन्वॉल्व होगा.''
आदिल ने बताया, ''मैं इसलिए अपनी शादी पोस्टपोन कर रहा हूं. जब तक राखी पूरी तरह से सिक्योर नहीं हो जाती मैं उससे शादी नहीं कर सकता''