Raju Srivastav Death: रियल फैमिली मैन थे राजू श्रीवास्तव, पहले नहीं देखी होंगी पत्नी और बच्चों संग ये अनसीन तस्वीरें
कॉमेडी के बादशाह राजू श्रीवास्तव का 21 सिंतबर को निधन हो गया है.अपनी शानदार कॉमेडी के दम पर राजू श्रीवास्तव हमेशा अपने फैंस और परिवार के जहन में जिंदा रहेंगे. असल जिंदगी में राजू अपनी फैमिली के काफी करीब थे, इस बात अंदाजा आप राजू श्रीवास्तव की इन अनदेखी तस्वीरों के माध्यम से आसानी से लगा सकते हैं.
राजू श्रीवास्तव अपनी बीवी शिखा श्रीवास्तव से काफी प्यार करते थे. कई मौके पर राजू ने शिखा के लिए अपने दिल में मौजूद बेशुमार प्यार को दिखाया था.
इतना ही नहीं राजू श्रीवास्तव के दो बच्चे हैं जिनमें बेटा आयुष्मान श्रीवास्तव और बेटी अंतरा श्रीवास्तव शामिल हैं.
अपने दोनों बच्चों के साथ राजू श्रीवास्तव दोस्त की तरह पेश आते थे. इन तीनों के बीच शानदार बॉन्डिंग देखने को मिला करती थी.
राजू श्रीवास्तव अपने बिंदास अंदाज के लिए काफी मशहूर थे. वह अपनी फैमिली के साथ भी खूब मौज मस्ती करते नजर आते थे.
इतना ही नहीं अपनी लेडी लव शिखा के साथ राजू श्रीवास्तव टीवी के मशहूर डांसिग शो नच बलिए में भी नजर आ चुके हैं.
राजू श्रीवास्तव की ये तस्वीर दार्शनिक गुरु आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी जी महाराज से मुलाकात के दौरान की है.
शादी की सालगिरह के मौके पर राजू श्रीवास्तव और शिखा श्रीवास्तव की ये खास तस्वीर काफी समय पहले की लगती है.
10 अगस्त को जिम में कसरत करते वक्त राजू श्रीवास्तव को दिल का दौरा पड़ा और उसके बाद उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था.
मालमू हो कि राजू श्रीवास्तव 42 दिनों से दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में एडमिट थे, जहां बुधवार को उन्होंने अपने जीवन की आखिरी सांल ली.