राजकुमार की इन 5 फिल्मों का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई 'मालिक', देखें एक्टर की हाईएस्ट ओपनिंग मूवीज
राजकुमार राव और मानुषी छिल्लर की नई फिल्म 'मालिक' का ट्रेलर दमदार तो था लेकिन थिएटर्स पर पहले ही दिन इसने सिर्फ 3.35 करोड़ की कमाई की है.
वहीं मालिक ने फिल्म श्रीकांत (2.40 करोड़), बधाई दो (1.65 करोड़), रूही (3.06 करोड़) जैसी फिल्मों को पछाड़ दिया है. हालांकि कई फिल्मों को मात नहीं दे पाई है.
साल 2018 में आई फिल्म 'स्त्री' राजकुमार राव के करियर का एक टर्निंग पॉइंट साबित हुई. इस हॉरर कॉमेडी फिल्म ने पहले दिन 6.82 करोड़ की कमाई की थी. इस फिल्म को आप जीयो हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
फिल्म 'स्त्री 2' ने रिलीज के पहले दिन ही लगभग 55.40 करोड़ की जबरदस्त कमाई की थी. ये राजकुमार की टॉप हाईएस्ट ओपनर फिल्म साबित हुई. इस मूवी को आप जीयो हॉटस्टार पर देंख सकते हैं.
'भूल चूक माफ' ने सिर्फ 7 करोड़ की ओपनिंग ली थी. इस फिल्म को आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
तृप्ति डिमरी के साथ आई फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' ने 5.71 करोड़ की ओपनिंग की थी. ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर अवेलेबल है.
फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' में राजकुमार के साथ जाह्नवी कपूर ने स्क्रीन शेयर किया था. इस फिल्म ने लगभग 6.85 करोड़ की ओपनिंग की थी. इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.