Actresses Pregnant During Shoot: काजोल से डिंपल कपाड़िया तक, इन एक्ट्रेसेस ने प्रेग्नेंसी में भी शूट की थीं फिल्में
बॉलीवुड में कई ऐसे एक्टर्स हैं जिन्होंने कभी अपनी निजी जिंदगी को अपने प्रोफेशनल लाइफ पर हावी नहीं होने दिया. कठिन हालातों में भी इन लोगों ने अपने कमिटमेंट को पूरा किया. इनमें से कुछ एक्ट्रेसेस ऐसी हैं जिन्होंने प्रेग्नेंसी के दौरान भी फिल्म की शूटिंग जारी रखी. आइए जानते हैं उनके नाम
कभी खुशी कभी गम साल 2001 में रिलीज हुई थी, फिल्म में काजोल ने दमदार भूमिका अदा की थी, फिल्म करते समय वह प्रेग्नेंट थीं. प्रेग्नेंसी में ही काजोल ने फिल्म शूट की थी. बाद में उनका मिसकैरेज हो गया था.
श्रीदेवी ने साल 1997 में सुपरहिट फिल्म जुदाई में काम किया था. फिल्म में उनके देवर अनिल कपूर भी थे। प्रोड्यूसर थे श्रीदेवी के पति बोनी कपूर. इस फिल्म की शूटिंग के दौरान श्रीदेवी प्रेग्नेंट थीं.
साल 2003 में झनकार बीट्स की शूटिंग के दौरान जूही चावला भी प्रेग्नेंट थीं. जूही चावला ने गुपचुप तरीके से बिजनेसमैन जय मेहता से शादी रचाई थी. जय मेहता की पहली पत्नी का निधन हो गया था. जूही उनकी दूसरी पत्नी हैं.
डिंपल कपाड़िया ने फिल्म बॉबी से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. फिल्म करने के दौरान ही उन्होंने राजेश खन्ना से शादी कर ली और प्रेग्नेंट भी हो गई थीं. प्रेग्नेंसी में ही उन्होंने फिल्म का बड़ा हिस्सा शूट किया था.
बॉलीवुड की सफलतम फिल्मों में से एक शोले में जया बच्चन ने राधा नाम की विधवा का किरदार निभाया था. फिल्म में काम करने के दौरान वह प्रेग्नेंट थीं. इस फिल्म में उनके पति अमिताभ बच्चन उनके प्रेमी के किरदार में थे.