Bollywood Actors Late Marriage: इन एक्टर्स ने ढलती उम्र में रचाई शादी, कोई 60 तो कोई 70 साल में बना दूल्हा
abp news | 18 Nov 2021 03:23 PM (IST)
1
प्यार उम्र का बंधन नहीं देखता। ये कभी भी किसी के साथ भी हो सकता है. इस कहावत को सही साबित किया है कुछ चर्चित बॉलीवुड सेलेब्स ने. इन लोगों के ढलती उम्र में प्यार हुआ और फिर उसके बाद शादी भी रचाई.
2
कबीर बेदी ने 70 साल की उम्र में परवीन दुसांज से शादी रचाई थी. परवीन कबीर की तीसरी पत्नी हैं.
3
एक्ट्रेस सुहासिनी मुले ने 60 की उम्र में अतुल गुर्तु से शादी की थी.
4
नीना गुप्ता ने विवेक मेहरा से 54 साल की उम्र में ब्याह किया था.
5
मनोज तिवारी ने उम्र में 50 के करीब पहुंचकर सुरभि तिवारी से शादी की थी.
6
संजय दत्त ने 48 साल की उम्र में मान्यता से शादी की थी.
7
धर्मेंद्र ने 45 की उम्र में हेमा मालिनी को अपनी दूसरी पत्नी बनाया था.