जब फैंस की भीड़ में फंस गए थे राजेश खन्ना, फिर इस एक्ट्रेस ने बचाई थी 'काका' की जान
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये 1971 की बात है राजेश खन्ना 'दुश्मन' नाम की एक फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. चूँकि शूटिंग एक गाँव में थी इसलिए क्रू मेंबर्स कम थे और कोई स्पेशल सिक्योरिटी अरेंजमेंट्स भी नहीं किए गए थे.
वहीं फिल्म के हीरो राजेश खन्ना हैं ये खबर न सिर्फ गांव में बल्कि आस-पास के गांव में भी आग की तरह फैल गई. जिसके बाद सुपरस्टार की एक झलक पाने के लिए सैकड़ों लोग उमड़ पड़े.
जब राजेश खन्ना अपना शॉट देने के लिए तैयार हुए तो उन्होंने देखा कि सैकड़ों लोग बैरिकेड तोड़कर उनकी ओर बढ़ रहे हैं. उस वक्त उन्हें नहीं पता था कि उनके साथ क्या होने वाला है.
इस दौरान कुछ लोग उन्हें छूने की कोशिश करते हुए उनके कपड़े खींचने लगे और अफरा-तफरी मच गई थी
ये तो गनीमत थी कि वहां एक्ट्रेस मुमताज मौजूद थीं. हालात को भांपते हुए एक्ट्रेस ने बड़ा कदम उठाया था.
दरअसल वह साहसी थी और उन्हें एहसास हुआ कि वह कुछ कर सकती है. इसलिए वह भीड़ में घुस गईं और राजेश खन्ना को बाहर खींच लाईं. वहीं फैंस से घिरे राजेश खन्ना को कोई चोट तो नहीं आई लेकिन उनके बाल बिखरे हुए थे और उनकी शर्ट फट गई थी.
. मुमताज को अक्सर सुपरस्टार के बारे में बात करते हुए देखा जाता है. मुमताज ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि खन्ना उन्हें लेकर इतने पजेसिव थे कि उन्हें यह पसंद नहीं था कि वह दूसरे हीरो के साथ काम करें.