इस बच्चे के नाना–नानी हैं लीजेंड्स, पापा की कई फिल्में थी फ्लॉप लेकिन फिर भी रहे दर्शकों के फेवरेट, पहचाना क्या?
आज हम जिस स्टार किड की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि राजेश खन्ना के नाती और अक्षय कुमार के बेटे आरव भाटिया हैं.
राजेश खन्ना कथित तौर पर हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टार हैं. उनकी लिगेसी की बात ही अलग है. कई रिपोर्ट्स ये दावा करते हैं कि वो पहले एक्टर हैं जिन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में स्टारडम की शुरुआत की थी.
इतना ही नहीं आरव भाटिया की नानी डिम्पल कपाड़िया भी अपने जमाने की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक हैं. आज भी वो फिल्मी पर्दे पर सक्रिय हैं और ऑडियंस को इंप्रेस कर रही है.
बात करें आरव भाटिया के पापा यानी अक्षय कुमार की तो उन्होंने भी हिंदी सिनेमा में अपने नाम का डंका बजाया है. एक्टर की पत्नी और आरव की मां ट्विंकल खन्ना भी पॉपुलर एक्ट्रेस रह चुकी हैं. लेकिन बॉलीवुड में सफल नहीं होने के कारण उन्होंने फिल्मी पर्दे से दूरी बना ली और अब राइटिंग के क्षेत्र में अपना नाम बना रही हैं.
आरव भाटिया न ही सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव रहते हैं ना ही उन्हें कभी पब्लिक प्लेस में पैप्स ने स्पॉट किया. हालांकि तस्वीरों में आरव भाटिया किसी हॉलीवुड स्टार से कम नहीं लगते हैं.
हालांकि इतने पॉपुलर परिवार से बिलोंग करने के बावजूद भी उन्हें लाइमलाइट से दूर रहना ही पसंद है.आरव अपना ज्यादातर समय विदेश में ही बिताते हैं. यहां तक कि उन्होंने अपनी पढ़ाई भी विदेश से ही की है.
अब वो 20 साल के हो चुके हैं. लेकिन उनके माता–पिता ने कभी उनके फिल्मी करियर को लेकर बात नहीं की. हालांकि अक्षय कुमार के फैंस उनके बेटे को पर्दे पर देखने की इच्छा रखते हैं.