बहन सुष्मिता सेन के पैसों पर ऐश करने के आरोपों पर राजीव सेन ने तोड़ी चुप्पी, बताया- कहां से करते हैं कमाई
राजीव सेन सुष्मिता सेन के भाई हैं और बेहद लग्जरी लाइफस्टाइल जीते हैं. उन पर ऐसे आरोप लग रहे हैं कि वो अपनी बहन के पैसे पर निर्भर हैं.
कई बार सोशल मीडिया पर उन्हें बहन के पैसों पर जीने का आरोप भी लगता है. इस वजह से उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा.
राजीव सेन ने इन आरोपों पर अपनी चुप्पी तोड़ी और साफ कहा कि वे खुद मेहनत करके पैसा कमाते हैं.
उन्होंने बताया कि उन्होंने 10 फिल्में की हैं. साथ ही कई ऐड्स भी किए हैं. आगे कहा कि उनकी कमाई के कई सोर्स हैं, जिनसे वे अच्छा खासा कमाते हैं.
राजीव ने कहा कि लोग बिना सच्चाई जाने अफवाहें फैलाते हैं, जो गलत है.
उन्होंने ट्रोलर्स से आगे ये भी कहा कि अगर वो अपने मां-बाप और बहन के पैसों पर ऐश कर भी रहे हैं, तो भी लोगों को दिक्कत क्यों होनी चाहिए.
उन्होंने ये भी कहा कि जो लोग मेरे करीब हैं, वो लोग मुझसे सच्चा प्यार करते हैं. मुझे खुद को साबित करने के लिए सलमान शाहरुख खान बनने की जरूरत नहीं है.