'काली है, बदसूरत है, तू मर क्यों नहीं जाती', बॉलीवुड स्टार की बेटी होती थीं ट्रोल, सालों बाद बताया दर्द
बॉलीवुड एक्टर जॉनी लिवर की बेटी जेमी लीवर ने इंटरव्यू में बताया कि उन्हें स्किन टोन की वजह से काफी ट्रोल किया जाता था.लोग उन्हें कहते थे कि वो चुड़ैल जैसी लगती हैं और चुड़ैल जैसी हंसती हैं.
सोशल मीडिया पर उनके लुक्स को लेकर भद्दे कमेंट्स किए जाते थे.यहां तक कि कुछ लोगों ने कहा – 'तू मर क्यों नहीं जाती'?
जेमी ने कहा कि उनके रंग को लेकर लोगों ने कहा, 'तुम बदसूरत हो, तुम्हें इंडस्ट्री में काम नहीं मिलेगा'.उनकी शक्ल के चलते फिल्मों में मौका नहीं मिलेगा, ऐसा भी कहा गया.
जेमी ने बताया कि एक समय ऐसा था जब वो अपने शरीर से शर्मिंदा थीं.वो लंबे कुर्तों से अपना शरीर ढकती थीं ताकि लोग कुछ न कहें.
उनके परिवार ने भी उन्हें शरीर के पिछले हिस्से को ढकने की सलाह दी थी.उनका मानना था कि उनका पीयर शेप उन्हें छिपाना चाहिए.
उन्होंने कहा कि भारत में गोरेपन को लेकर ज़बरदस्त ऑब्सेशन है.बचपन में उन्हें उबटन और हल्दी लगाने की सलाह दी जाती थी.
उनकी मां ने भी वजन घटाने की सलाह दी थी क्योंकि फिल्म इंडस्ट्री में महिलाओं पर सुंदरता के कड़े मानक होते हैं.बाद में जेमी ने खुद को अपनाना और खुद से प्यार करना सीखा.