‘वो लाइफ का सबसे बुरा दौर था’, सालों पहले इमरान हाशमी के बेटे को हुआ था कैंसर, अब छलका एक्टर का दर्द
हाल ही में इमरान हाशमी द रणवीर शो में पॉडकास्ट के दौरान अपनी जिंदगी के कई पहलुओं पर बात करते दिखाई दिए. इस दौरान इमरान हाशमी ने जीवन के सबसे बुरे दौर का भी जिक्र किया.
इमरान हाशमी ने बताया कि जब उनके बेटे को कैंसर हुआ था तो कैसे एक ही दिन में पूरी दुनिया ही उलट गई थी. इमरान हाशमी ने शो के दौरान कहा कि मुझे लगता है साल 2014 में जब बेटा बीमार हुआ तो वो मेरे जीवन का सबसे बुरा दौर था.
एक्टर ने कहा था कि, मैं इसे शब्दों में बयां भी नहीं कर सकता और ये करीब पांच साल तक लगातार चला था. ये मेरी जिंदगी की सबसे कठिन परीक्षा थी.
इमरान हाशमी ने बताया कि, ‘क्या हुआ सब जानते ही हैं. मेरा परिवार इसके लिए तैयार नहीं था और हमें अचानक बड़ा झटका लगा था. 13 जनवरी को हम ताज लैंड्स पर ब्रंच के लिए गए थे और तभी बेटे में कैंसर का पहला लक्षण दिखा था. उसके पेशाब में खून आता देखकर हम बौखला गए थे.’
इमरान हाशमी ने बताया कि, ‘तीन घंटे के अंदर हम डॉक्टर के पास थे और उसने जब हमें बताया कि बेटे को कैंसर है तो हमारे पैरों के नीचे जमीन खिसक गई थी. अगले ही दिन उसका ऑपरेशन करवाना पड़ा था और फिर कीमोथैरेपी का दौर शुरू हुआ. वो महज 3 साल 10 महीने का था.’
शो पर जब पूछा गया कि क्या उनके बेटे को वो सब दौर याद है तो इमरान हाशमी ने कहा कि, ‘उसे एहसास है लेकिन वो उस वक्त बेहद छोटा था. मैंने इसपर एक किताब भी लिखी है लेकिन मैं इसे कभी पढ़ नहीं सकता. मैं उस दौर को दोबारा महसूस करने की सोच भी नहीं सकता. मैंने ये किताब ऐसी मुश्किल में पड़े पैरेंट्स की मदद करने के लिए लिखी थी.’
बता दें कि इमरान हाशमी आखिरी बार फिल्म ‘टाइगर 3’ में नजर आए थे. वहीं अब जल्दी ही एक्टर ‘ग्राउंड जीरो’ में अपने एक्शन अवतार से लोगों का दिल जीतने वाले हैं.