B-Town Flop Stars : बॉलीवुड के वो स्टार्स जिन्हें रास नहीं आया स्टारडम, कुछ ही सालों में पहुंचे अर्श से फर्श तक
अमीषा पटेल – ऋतिक रोशन के साथ अपना करियर शुरू करने वाले अमीषा पटेल को कुछ सालों तक दर्शकों ने काफी पसंद किया. सनी देओल के साथ आई उनकी फिल्म 'गदर' ब्लॉकबस्टर भी रही, बावजूद इसके एक्ट्रेस अपना करियर आगे नहीं बढ़ा पाईं. जिसके बाद वो फिल्मी दुनिया से दूर हो गईं. हालांकि अब एक्ट्रेस 'गदर 2' में नज़र आने वाली हैं.
तुषार कपूर - जितेंद्र के बेटे तुषार कपूर का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. तुषार ने कई फिल्मों में का किया लेकिन दर्शकों ने उन्हें फिल्म 'गोलमाल' में काफी पसंद किया. लेकिन फिर भी वो खुद को सफल एकटर के तौर पर स्थापित नहीं कर पाए.
फरदीन खान – फरदीन ने फिल्म 'प्रेम अगन' से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. इस फिल्म के लिए उन्हें अवॉर्ड भी मिला था. लेकिन इसके बाद वो किसी फिल्म में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए और साइड हीरो बनकर रह गए.
राहुल रॉय – राहुल रॉय की फिल्म आशिकी को दर्शकों से बेहद प्यार मिला. लेकिन इसके बाद राहुल की कोई भी फिल्म ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई और वो धीरे-धीरे गुमनाम स्टार बन गए.
जरीन खान - कैटरीना कैफ की हमशक्ल कही जाने वाली जरीन खान ने अपनी शुरुआत सलमान खान की फिल्म 'वीर' से की थी. इसके बाद वो कुछ फिल्मों में नजर तो आईं लेकिन दर्शकों ने उन्हें कुछ खास पसंद नहीं किया.
इमरान खान - इमरान खान की शुरुआत फिल्म 'जाने तू या जाने ना' से हुई थी. इस फिल्म को फैंस ने काफी पसंद किया. लेकिन इसके बाद इमरान किसी भी फिल्म में अपनी एक्टिंग का जादू नहीं चला पाए. फिर कुछ वक्त उन्होंने एक्टिंग से ब्रेक ले लिया.