मुंबई में इस लग्जरी फ्लैट में रहते हैं सलमान खान, जिम एरिया से लेकर डायनिंग तक हर कोना है खूबसूरत, देखिए Inside तस्वीरें
'बीवी हो तो ऐसी' से करियर की शुरुआत करने वाले सलमान आज भी बॉलीवुड पर राज कर रहे हैं. सलमान खान मुंबई के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट में रहते हैं.
घर का लिविंग एरिया में सलमान खान की बड़ी सी पेंटिंग लगी हुई है. साथ ही इस एरिया को ब्राउन और ब्लैक कलर के बड़े से सोफे के साथ सजाया गया है.
आपको जानकर हैरानी होगी कि सलमान की फैमिली तब से इस अपार्टमेंट में रह रही है. जब से उनके पिता सलीम खान मुंबई आए थे.
सलमान इस अपार्टमेंट के ग्राउंड फ्लोर पर रहते है. जोकि एक वन बीएचके फ्लैट है. जिसमें एक लिविंग रूम , किचन और डायनिंग एरिया है.
सलमान खान हमेशा फिट रहना पसंद करते है. यही वजह है कि उन्होंने अपने घर में एक जिम एरिया भी बनवाया हुआ है.
बता दें कि ये सलमान के घर की वो ही बालकनी है जिसनें वो अक्सर अपने फैंस से रूबरू होने के लिए पहुंचते है.
ये सलमान के घर के दूसरे फ्लोर की बालकनी है. जहां पर अक्सर पूरी फैमिली जमा होकर पार्टी करती हुई नजर आती है.