Khushalii Kumar: कौन हैं माधवन की फिल्म ‘धोखा: राउंड द कॉर्नर’ की एक्ट्रेस खुशाली कुमार? टी-सीरज से है खास रिश्ता
Dhokha: Round D Corner Actress Khushalii Kumar: 17 अगस्त को आर माधवन (R Madhavan) की अपकमिंग फिल्म ‘धोखा: राउंड द कॉर्नर’ का टीजर रिलीज हुआ है.
टीजर में माधवन के साथ एक्ट्रेस खुशाली कुमार (Khusalii Kumar) नजर आई हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं की खुशाली कुमार कौन हैं (Who Is Khushali Kumar). चलिए हम बताते हैं.
खुशाली कुमार एक एक्ट्रेस होने के साथ-साथ एक फैशन डिजाइनर भी हैं. उन्होंने दिल्ली से फैशन डिजाइनिंग की पढ़ाई की है.
टी-सीरज (T-Series) के साथ उनका एक खास रिश्ता है. खुशाली टी-सीरीज के संस्थापक गुलशन कुमार (Gulshan Kumar) की बेटी हैं.
अब तक खुशाली कई म्यूजिक वीडियो में नज़र आ चुकी हैं. और अब वो आर माधवन के साथ अपने फिल्मी करियर की शुरूआत करने जा रही हैं.
‘धोखा: राउंड द कॉर्नर’ एक संस्पेंस थ्रिलिंग फिल्म है, जिसका टीजर काफी शानदार है. ये फिल्म 23 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
बहरहाल, खुशाली सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं, जहां वो अपनी म्यूजिक वीडियोज और फोटोज शेयर करती रहती हैं. इंस्टाग्राम पर उन्हें 2.6 मिलियन लोग फॉलो करते हैं.
गौरतलब है कि दिखने में वो बेहद ही ग्लैमरस हैं, और सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरों के ज़रिए लाइमलाइट में बनी रहती हैं.
अब देखना होगा खुशाली कुमार (Khushalii Kuamr) ‘धोखा: राउंड द कॉर्नर’ (Dhokha: Round D Corner) के ज़रिए पर्दे पर क्या कमाल दिखाती हैं.