Pushpa 2 The Rule: 'पुष्पा 2' ने हिंदी बॉक्स ऑफिस में खत्म कर दी बॉलीवुड के इन बड़े स्टार्स की सल्तनत, देखें पूरी लिस्ट
अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 ने बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग डे कलेक्शन के मामले में सारे बड़े रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. साथ ही फिल्म ने हिंदी में पहले दिन की कमाई के मामले में भी बड़ी हिंदी ओपनर फिल्मों के रिकॉर्ड भी ब्रेक कर दिए हैं. फिल्म ने हिंदी में पहले दिन हिंदी में 72 करोड़ रुपये की कमाई की है. जो किसी भी भारतीय फिल्म के लिए अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग है.
इस लिस्ट में पहले नंबर पर 2023 में आई शाहरुख खान की जवान थी जिसने पहले दिन 65.5 करोड़ रुपये कमाए थे, लेकिन अब पुष्पा इससे आगे निकल चुकी है.
साल 2023 में ही शाहरुख खान की एक और फिल्म आई थी जिसने 55 करोड़ की ओपनिंग ली थी. इस लिस्ट में ये तीसरे नंबर पर है.
रणबीर कपूर की एनिमल (2023) इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है. फिल्म ने 54.75 रुपये कमाए थे.
यश की कन्नड़ फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर है, जिसने 53.95 करोड़ रुपये कमाए थे.
इसी साल आई स्त्री 2 ने 51.8 करोड़ की ओपनिंग के साथ इस लिस्ट में 6वें नंबर पर है.
ऋतिक रोशन टाइगर श्रॉफ की फिल्म वॉर (2019) ने पहले दिन 51.6 करोड़ रुपये कमाए थे. इस लिस्ट में फिल्म 7वें नंबर पर है.
आमिर खान की ठग्स ऑफ हिंदोस्तान ने साल 2018 में ओपनिंग डे कलेक्शन के मामले में रिकॉर्ड बनाया था. फिल्म ने 50.75 करोड़ रुपये की कमाई की थी. खैर अब फिल्म इस लिस्ट में 8वें नंबर पर खिसक चुकी है.
इसी साल आई सिंघम अगेन ने 43.5 करोड़ रुपये की ओपनिंग डे कलेक्शन के साथ लिस्ट में 9वां स्थान पाया है.
2023 की फिल्म टाइगर 3 में सलमान और कैटरीना ने जादू बिखेरा था. 41 करोड़ के ओपनिंग डे कलेक्शन के साथ फिल्म ने लिस्ट में 10वीं जगह अपने नाम की है.
शाहरुख खान की साल 2014 में आई हैप्पी न्यू ईयर ने पहले दिन 42.62 करोड़ रुपये कमाए थे. इस लिस्ट में फिल्म 11वीं जगह पर है.