kriti Kharbanda के बाद पुलकित सम्राट की हुई पहली रसोई, ससुरालवालों के लिए बनाया हलवा
कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट 15 मार्च को शादी के बंधन में बंधे थे. शादी में फैमिली और कुछ खास दोस्त ही शामिल हुए थे.शादी के बाद कृति की ससुराल में पहली रसोई हुई थी.
पहली रसोई में कृति ने हलवा बनाया था. अब कृति और पुलकित एक्ट्रेस के घर बेंगलुरु गए हैं जहां पुलकित की पहली रसोई हुई है. जिसकी झलक कृति ने दिखाई है.
कृति ने सोशल मीडिया पर पुलकित की कई सारी फोटोज शेयर की हैं जिसमें वो हलवा बनाते नजर आ रहे हैं. इन फोटोज के साथ कृति ने दिल छू लेने वाला पोस्ट दिखा.
कृति ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा- ग्रीन फ्लैग अलर्ट ठीक है, तो कल कुछ बड़ा हुआ और मुझे फिर से प्यार हो गया। मैंने नहीं सोचा था कि यह होगा है, लेकिन फिर भी, यह हुआ. पुलकित की पहली रसोई कल हुई. मैं रसोई में गई और मुझे लगा वो हलवा बना रहा है. मैंने उससे पूछा कि वो क्या कर रहा है, और उसने लापरवाही से जवाब दिया, हलवा बना रहा हूं, यह मेरी पहली रसोई है. मैंने हंसते हुए उससे कहा, पहली रसोई लड़की की होती है बेबी. जिस पर उनसे जवाब दिया-यह बहुत मूर्खतापूर्ण है, हम दोनों ने इस रिश्ते में समान जिम्मेदारी साझा करने का फैसला किया है. तुमने दिल्ली में हमारे परिवार के लिए खाना बनाया, मैं यहां बेंगलुरु में हमारे परिवार के लिए खाना बनाऊंगां सिंपल.'
कृति ने आगे लिखा- उन्होंने सिंपल वर्ड का इस्तेमाल किया. हां, इसलिए लापरवाही से उन्होंने सब कुछ बदल दिया और सिंपल वर्ड का इस्तेमाल किया. और पूरी ईमानदारी से यह था. यह इतना आसान था. पुलकित आप मेरे साथ अब तक हुई सबसे अच्छी चीज़ हैं. मुझे यह दिखाने के लिए शुक्रिया कि आपने मेरा अब तक का सबसे अच्छा फैसला लिया है. तू सब्र का फल है बेबी, सबसे मीठा!
बता दें पुलकित और कृति लंबे समय से डेट कर रहे थे. लंबे समय तक डेट करने के बाद पुलकित और कृति ने शादी कर ली है.