In Pics: जब मेट गाला में अजीबो गरीब लुक्स में पहुंचीं प्रियंका चोपड़ा हुईं ट्रोल, कभी मेकअप तो कभी कपड़े बने मुसीबत, यूजर्स ने उड़ाया मजाक
प्रियंका चोपड़ा की ये तस्वीर साल 2019 में हुए मेट गाला इवेंट की है. जिसमें उन्होंने निक जोनस के साथ शिरकत की थी. इस इवेंट में एक्ट्रेस एक शिमरी ट्रांसपेरेंट गाउन पहनकर पहुंची थी और उन्होंने एक अजीब सा हेयरस्टाइल कैरी किया था.
प्रियंका के इस लुक को लेकर सोशल मीडिया पर उन्हें काफी ट्रोल किया गया था. एक यूजर ने तस्वीरों पर कमेंट करते हुए लिखा – ‘अरे वाह चिड़िया का घोसला..’
वहीं साल 2018 के मेट गाला इवेंट में प्रियंका चोपड़ा मरून कलर की वेलवेट की एक फ्लोर लेंथ ड्रेस पहनकर पहुंची थी. जिसके साथ उन्होंने शोल्डर तक का गोल्डन हेडगेयर पहना था. प्रिंयका का ये लुक भी फैंस को कुछ खास पंसद नहीं आय़ा था.
एक्ट्रेस की तस्वीरों पर कमेंट करते हुए यूजर्स ने लिखा था कि – ‘म्यूजिम में रखी हुई ममी लग रही हो..’ प्रियंका अपने इस लुक के चलते भी कई दिनों तक ट्रोल हुई थी.
साल 2017 में हुए मेट गाला इवेंट में भी प्रियंका चोपड़ा ने शिरकत की थी. इस दौरान वो खाकी ट्रेंट कोट ड्रामेटिक ड्रेस पहने हुए नजर आई थी. एक्ट्रेस की ये ड्रेस बहुत ही ज्यादा लंबी थी. जिसे पकड़ने के लिए कई लोग उनके साथ चल रहे थे. इस वजह से प्रियंका काफी ट्रोल भी हुई थी.
एक यूजर ने इसपर कमेंट करते हुए लिखा था कि - ‘टेलर कपड़ा काटना भूल गया..’ वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा कि – ‘पूरा थान साथ लेकर चल रही हो...’