Red Sea Film Festival में सम्मानित हुईं Priyanka Chopra, ऑफ-शोल्डर व्हाइट गाउन में ग्लैमरस लुक से लूटी महफिल
रेड फिल्म फेस्टिवल में शिरकत करने पर प्रियंका चोपड़ा जोनस ने कहा कि, “रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में सम्मानित होना मेरे लिए एक गर्व की बात है, ये एक ऐसी कहानी कहने का उत्सव है जो भाषा, सीमाओं और सांस्कृतिक विभाजनों से परे है.
प्रियंका ने आगे कहा कि, “मैंने हमेशा इस विश्वास को कायम रखा है कि मनोरंजन की सार्वभौमिक शक्ति लोगों को एकजुट करने की क्षमता रखती है और मैं रेड सी टीम की सराहना करती हूं जो दुनिया भर में कही जा रही अद्भुत कहानियों और प्रतिभाओं को प्रदर्शित करने के लिए प्रतिबद्ध है. ना केवल हॉलीवुड या बॉलीवुड के भीतर बल्कि उससे भी परे.
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि, “लगभग 25 सालों के अपने करियर को देखते हुए, मुझे याद आता है कि मैं कितना भाग्यशाली रही हूं कि मैं ऐसी कहानी कहने और उसमें योगदान देने में सक्षम हूं जो दृष्टिकोण को चुनौती देती है, बदलाव के लिए प्रेरित करती है और हम सभी को जोड़ती है. ये मान्यता इस बात की याद दिलाती है कि मुझे सबसे पहले फिल्में बनाने का शौक क्यों हुआ.
वहीं रेड सी फिल्म फाउंडेशन की प्रबंध निदेशक शिवानी पंड्या मल्होत्रा ने कहा, हर साल हम चेंजमेकर्स और मनोरंजन आइकनों का सम्मान करते हैं और प्रियंका ऐसी शख्स हैं जो अपने शानदार करियर के दौरान ये दोनों चीजें बनाई हैं, वो लगातार ग्रो कर रही हैं. वो एक ग्लोबल स्टार हैं, लेकिन एक ऐसी अभिनेत्री भी हैं. जिन्होंने उभरते फिल्म निर्माताओं के काम में मदद की है और खुद निर्माण भी किया है.”
रेड सी फिल्म फेस्टिवल में प्रियंका चोपड़ा व्हाइट कलर का ऑफ शोल्डर गाउन पहनकर पहुंची थी. जिसके साथ उन्होंने सेटल मेकअप और बालों को खुला रखा था.
प्रियंका का ये अवतार अब हर किसी के होश उड़ा रहा है. फैंस उनके लुक्स और कातिल अदाओं के दीवाने बन चुके हैं. हर कोई कमेंट सेक्शन में देसी गर्ल की तारीफ करता दिख रहा है.
बता दें कि प्रियंका चोपड़ा इन दिनों हॉलीवुड में एक्टिव हैं. वहीं बिजी शेड्यूल के बीच अक्सर एक्ट्रेस अपनी बेटी मालती मैरी जोनस और पति निक जोनस के साथ क्वालिटी टाइम भी स्पेंड करती नजर आती हैं.