Celebs Car Collection: इन बॉलीवुड सितारों के पास है शानदार कार कलेक्शन, Priyanka से लेकर Vicky Kaushal के गैराज में करोड़ों की गाड़ियां हैं मौजूद
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra), विक्की कौशल (Vicky Kaushal) समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स को महंगी और लग्जरी गाड़ियों का शौक है. हाल ही में इन सेलेब्स ने करोड़ों की कार खरीदी हैं.
फिल्ममेकर करण जौहर लग्जरी लाइफस्टाइल के साथ महंगी गाड़ियों के शौकीन हैं. करण ने हाल ही में ऑडी ए8 खरीदी है. जिसकी कीमत 1.5 करोड़ है.
विक्की कौशल ने कुछ समय पहले ही पोर्टोफिनो ब्लू रेंज रोवर एसई खरीदी है. जिसकी वैल्यू 2.5 करोड़ है.
कृति सेनन ने साल 2021 में अपने लिए मर्सिडीज मेबैक एसयूवी खरीदी है. जिसकी कीमत 2.43 करोड़ है.
प्रियंका चोपड़ा ने कुछ समय पहले 2.73 करोड़ की मर्सिडीज मेबैक खरीदी थी.
कार्तिक आर्य़न ने हाल ही में ब्लैक कलर की लेम्बोर्गिनी उरुस खरीदी है. जिसकी कीमत 3.62 करोड़ रुपए है.
रणवीर सिंह के पास कई महंगी और लग्जरी गाड़िया हैं. हाल ही में एक्टर ने अपने लिए मर्सिडीज जीएलएस 350 डी खरीदी है. जिसकी कीमत 80 लाख है.
कियारा आडवाणी ने हाल ही में ऑडी ए8 एल खरीदी है. जिसकी कीमत 1.56 करोड़ रुपए है.
दीपिका पादुकोण की गाड़ियों का क्लेक्शन काफी लंबा-चौड़ा है. दीपिका ने कुछ समय पहले खुद को ऑडी क्यू 7 एसयूवी गिफ्ट की थी.