Bollywood Villains: ये हैं बॉलीवुड के नामी विलेन, इनकी एंट्री से ही छूट जाते थे लोगों के पसीने
प्रेम चोपड़ा - प्रेम चोपड़ा का नाम सुनते ही हर किसी को अपने परिवार की चिंता सताने लगती थी. उनका रोल दर्शकों के दिलों पर अलग छाप छोड़ता था.
क्राइम मास्टर गोगो - शक्ति कपूर (Shakti Kapoor ) के क्राइम मास्टर गोगो का किरदार विलेन के आइकॉनिक किरदारों में से एक है. खानदानी चोर हूं मैं खानदानी...मोगैंबो का भतीजा. अब जब मामा हिट हुए तो भांजा तो सुपरहिट होना बनता ही था.
मोगैंबो - मोगैंबो खुश हुआ... ये डायलॉग बच्चे-बच्चे की जुबान पर आज तक रटा हुआ है. फिल्म मिस्टर इंडिया में मोगैंबो बनकर अमरीश पुरी (Amrish Puri) ने सबके दिलों में खौफ पैदा कर दिया था.
रंजीत (Ranjeet) को किसी विलेन के नाम की जरूरत नहीं पड़ी, उनके निभाए हर किरदार विलेन के ही होते थे.
गब्बर सिंह- बॉलीवुड के सबसे चर्चित विलेंस में से एक हैं शोले के गब्बर. बिना गब्बर इस फिल्म के बारे में कोई सोच भी नहीं सकता. इस फिल्म में गब्बर का किरदार अमजद खान (Amjad Khan) ने निभाया था.
बैड मैन - फिल्म राम लखन के बैड मैन का किरदार बॉलीवुड के जाने माने विलेन गुलशन ग्रोवर (Gulshan Grover) ने निभाया था. उनके लुक्स से उनके हर डायलॉग बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुए थे.
शाकाल - फिल्म शान के इस शाकाल का किरदार कुलभूषण खरबंदा (Kulbhushan kharbanda) ने निभाया था. सिर पर उंगलियों से तबला बजाने वाला स्टाइल कौन भूल सकता है.