'बादलों के ऊपर लेके गए और व्रत तोड़ा', देसी गर्ल ने कपिल के शो में सुनाया रोमांटिक किस्सा
मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का चौथा सीजन आज से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम कर रहा है. पहले ही एपिसोड में बतौर गेस्ट बॉलीवुड की देसी गर्ल यानी प्रियंका चोपड़ा को देखा गया.
कपिल शर्मा के शो के पहले एपिसोड में शिरकत कर अदाकारा ने शो में चार चांद लगा दिया. 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में प्रियंका चोपड़ा ने कई दिलचस्प बातें की और शो के बाकी मेंबर्स के साथ भी खूब मस्ती करती नजर आईं.
इस दौरान अदाकारा ने अपने पति निक जोनस के बारे में भी कई दिलचस्प बातों का खुलासा किया और उनके संग बिताए हसीन लम्हों से फैंस को रूबरू भी करवाएंगी. इसी बीच शो का एक वीडियो वायरल हुआ जहां प्रियंका चोपड़ा यूनिक स्टाइल में करवा चौथ तोड़ने की बात करती नजर आईं.
'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के लेटेस्ट एपिसोड में एक्ट्रेस ने रिवील किया कि हर साल करवा चौथ पर निक जोनस की मां यानि एक्ट्रेस की सास उन्हें सरगी भेजती हैं. एक बार तो ऐसा हुआ जब उनके पति ने बहुत ही रोमांटिक अंदाज में उनका व्रत तोड़ा. हसीना ने कहा, 'अपने प्लेन में क्लाउड्स के ऊपर ले गए और चांद देख के व्रत तोड़ा. '
हर साल प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस बहुत ही खास अंदाज में करवा चौथ सेलिब्रेट करते हैं. इस साल भी अपने टूर से समय निकाल कर निक जोनस अपनी पत्नी के साथ ये खास त्यौहार सेलिब्रेट करने पहुंचे थे. अक्सर ही सोशल मीडिया पर ये सेलिब्रिटी कपल अपने प्यार का इजहार करते नजर आता है.
बता दें, प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की शादी 2018 में हिंदू-क्रिश्चियन रीति रिवाजों से संपन्न हुई थी. 2 महीने तक एक दूसरे को डेट करने के बाद फाइनली इस सेलिब्रिटी कपल के सगाई की और जोधपुर में दोनों शादी के बंधन में बंधे. अब प्रियंका चोपड़ा अपने परदेसी पति और बेटी मालती मैरी के साथ अपनी मैरिड लाइफ बहुत एंजॉय करती हैं.
ये तो हुई पर्सनल लाइफ की बात अब देसी गर्ल के प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो इन दिनों एक्ट्रेस अपने कमबैक को लेकर चर्चा में हैं. 6 साल के बाद हसीना इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में एस एस राजामौली की फिल्म 'वाराणसी' से कमबैक करने वाली हैं. इसके अलावा टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक 'कृष 4' में भी हसीना नजर आएंगी.
बॉलीवुड के अलावा एक्ट्रेस के पास हॉलीवुड फिल्म भी पाइपलाइन में हैं. आखिरी बार उन्हें जॉन सेना और इदरीस एल्बा के साथ 'हेड्स ऑफ स्टेट' में देखा गया था. अब रिपोर्ट्स के मुताबिक देसी गर्ल 'द ब्लफ' में 19वीं सदी की कैरिबियन पायरेट के रोल में नजर आएंगी.