3 साल बाद इंडिया लौटीं 'देसी गर्ल' Priyanka Chopra, मुंबई एयरपोर्ट पर बेहद खुश दिखी एक्ट्रेस, देखें तस्वीरें
वहीं आज सुबह सुबह फाइनली प्रियंका चोपड़ा मुंबई पहुंचीं. यहां पैपराज़ी ने प्रियंका के एयरपोर्ट पर पहुंचने पर उनकी जमकर तस्वीरें क्लिक की. जल्द ही एक्ट्रेस की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.
मुंबई के टर्मिनल 2 से बाहर निकलते ही एक्ट्रेस ने एक मिलियन डॉलर की मुस्कान बिखेरी. वहीं ग्लोबल आइकन की तस्वीरे क्लिक करने के लिए वहां पैपराजी में भी होड़ नजर आई.
एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर अपने फैंस को इंडिया ट्रैवल का अपडेट दिया था कि वह यूनाइटेड स्टेट्स से इंडिया ट्रैवल कर रही हैं. उन्होंने अपने इंस्टा पर बोर्डिंग पास की तस्वीर भी अपलोड की थी.
प्रियंका इस दौरान कंफर्टेबल डेनिम-ऑन-डेनिम लुक में नजर आई. स्टाइल क्वीन तके एयरपोर्ट स्टाइल की काफी तारीफ हो रही है.
प्रियंका के एयरपोर्ट लुक की बात करें तो एक्ट्रेस का अटायर डेनिम ब्लू शेड में था, इसमें एक बंदगला नेकलाइन के साथ एक टॉप, नेक पर बटन क्लोजर, फुल-लेंथ स्लीव्स और फोल्ड कफ, और एक फिगर-स्किमिंग सिल्हूट था. एक ही डेनिम ब्लू रंग में हाई-वेस्ट और स्ट्रेट-फिट पैंट प्रियंका के लुक को काफी अट्रैक्टिव बना रही थी.
प्रियंका ने अपने एयरपोर्ट लुक को व्हाइट चंकी लेस-अप स्नीकर्स, एक प्रिंटेड टोट बैग और स्लीक ब्रेसलेट के साथ एक्सेसराइज़ किया था.
बाद में, प्रियंका ने अपने मुंबई स्थित घर से अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरीज की एक सीरीज भी शेयर की, जिसमें उन्होंने खुलासा किया कि वह बहुत सारे Cheetos का टेस्ट लेने वाली हैं और करण जौहर के पॉपुलर चैट शो कॉफ़ी विद करण को देखे वाली है.
बता दें कि प्रियंका चोपड़ा के लिए इंडिया की उनकी ये ट्रिप बेहद खास है. दरअसल, प्रियंका अपनी बेटी मालती के जन्म के बाद पहली बार इंडिया आई हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रियंका के पास कई प्रोजेक्ट पाइपलाइन में हैं. उनकी दो हॉलीवुड फिल्में इट्स ऑल कमिंग बैक टू मी और एंडिंग थिंग्स जल्द रिलीज होंगी. वहीं वह बॉलीवुड फिल्म ‘ जी ले जरा’ में भी नजर आएंगी. प्रियंका रूसो ब्रदर्स के शो, सिटाडेल के साथ अपना ओटीटी डेब्यू भी करेंगी.