विदेशी लड़कों पर आया इन एक्ट्रेसेज का दिल, किसी ने की सीक्रेट वेडिंग तो किसी ने छोड़ा अपना घर
हमारी बॉलीवुड की हसीनाएं हों या टीवी की स्टार्स, ऐसी कई एक्ट्रेसेज हैं, जिनका दिल विदेशी लड़कों पर आया और उन्होंने उनसे शादी कर ली. जानते हैं ऐसी ही कुछ एक्ट्रेसेज के बारे में...
एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने 2018 में अमेरिकी सिंगर, सॉन्ग राइटर, एक्टर निक जोनस से राजस्थान में शादी की थी. दोनों शादी से पहले कुछ समय के लिए रिलेशनशिप में थे. प्रियंका अब अमेरिका में ही रहती हैं.
प्रीति जिंटा ने अमेरिकी बिजनेसमैन जीन गुडइनफ से 2018 में शादी की थी. अब प्रीति अमेरिका ही रहती हैं. शादी से पहले दोनों ने 5 साल तक डेटिंग की थी.
राधिका आप्टे ने 2012 ने लंदन के म्यूजिशियन बेनेडिक्ट टेलर से शादी की थी. राधिका ने अपनी शादी को सीक्रेट रखा था. शादी के बाद राधिका भारत और लंदन दोनों जगह आती जाती रहती हैं.
लीजा हेडन ने ब्रिटिश बिजनेसमैन डिनो लालवानी से शादी की है. शादी बाद लीजा यूके में ही रहती हैं.
श्रिया सरन ने अपने रशियन बॉयफ्रेंड एंड्रू कोश्चिव से 2018 में शादी की थी. वह एक बच्ची की मां भी बन चुकी हैं. श्रिया के पति टेनिस प्लेयर और बिजनेसमैन हैं.