Priyanka Chopra से कैटरीना कैफ तक, जब इन एक्ट्रेसेज के स्टंट सीन देख छूटे फैंस के पसीने, एक्शन सीक्वेंस में बॉलीवुड एक्टर्स को टक्कर देती हैं ये हसीनाएं
फिल्मों में आमतौर पर मेल एक्टर्स ही एक्शन सीन करते नजर आते हैं, लेकिन इस मामले में एक्ट्रेसेज भी कम नहीं हैं. कुछ-कुछ फिल्मों में हमारी हीरोइनें भी दमदार एक्शन सीक्वेंस करती दिख जाती हैं. आपको बता दें कि ये एक्ट्रेसेज ये सीन खुद से करती हैं और किसी बॉडी डबल का इस्तेमाल नहीं करती हैं. जानते हैं कुछ ऐसी ही एक्ट्रेसेज के बारे में...
कैटरीना कैफ- कैटरीना अपनी फिल्मों के लिए बहुत ज्यादा मेहनत करती हैं. डांस सीक्वेंस हो या एक्शन, वह सबके लिए अच्छी तकह रिहर्सल करती हैं. उन्होंने एर था टाइगर, फैंटम, बैंग बैंग जैसी फिल्मों में खुद से स्टंट परफॉर्म किया था.
सोनाक्षी सिन्हा- सोनाक्षी ने फोर्स 2, अकीरा जैसी फिल्मों में जबरदस्ट स्टंट किया है. जॉन अब्राहम ने उन्हें बॉलीवुड की सबसे अच्छी एक्शन एक्ट्रेस का खिताब दिया था.
दीपिका पादुकोण- दीपिका ने चांदनी चॉक टू चाइना, बाजीराव मस्तानी जैसी फिल्मों में स्टंट खुद से किया था. बाजीराव मस्तानी में उन्होंने 20 किलो का कवच पहनकर स्टंट सीन दिया था, जिसकी सबने बहुत तारीफ की थी.
श्रद्धा कपूर- नाजुक सी दिखने वाली श्रद्धा एक्शन करने में भी माहिर हैं. साल 2016 में श्रद्धा ने इंस्टाग्राम एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वह लंबी एएफ बिल्डिंग पर लटकती हुई नजर आई थीं. फैंस को उनका ये एक्शन भरा अंदाज बहुत पसंद आया था.
प्रियंका चोपड़ा- देसी गर्ल प्रियंका ने बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक में एक्शन सीक्वेंस किए हैं. बॉलीवुड में वह डॉन, मैरी कॉम जैसी फिल्मों में और अमेरिकी टीवी शो क्वांटिको में उन्होंने जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस किए थे.