Priyanka Chopra को कैसे मिला था कृष में रोल? डायरेक्टर से क्यों कहा था- 'मेरी इज्जत का सवाल है'
प्रियंका चोपड़ा ने फिल्म 'ऐतराज' में काफी बोल्ड और निगेटिव किरदार निभाया था. उनके लिए ये किरदार निभाना कितना अनकम्फर्टेबल रहा इसे लेकर उन्होंने एक किस्सा शेयर किया.
The Anupam Kher Show में अनुपम खेर से बात करते हुए प्रियंका चोपड़ा ने बताया था कि कैसे उन्हें निर्देशक राकेश रोशन और एक्टर ऋतिक रोशन की सुपरहीरो फिल्म कृष में उन्हें एक अहम किरदार के लिए चुना.
प्रियंका ने बताया कि राकेश रोशन ने उन्हें किसी अंतिम संस्कार में देखा था. प्रियंका ने कहा, उन्होंने मुझे बुलाकर बताया कि उन्होंने मुझे एक अंतिम संस्कार में देखा है और कहा कि मैं बहुत सुंदर हूं. इसपर मैंने कहा- 'एक्सक्यूज मी?' प्रियंका ने कहा मैंने सफेद सलवार कुर्ता पहना हुआ था और मैंने कोई मेकअप नहीं किया था.
प्रियंका ने आगे बताया कि राकेश सर मेरे 'ऐतराज' के सीन्स देखना चाहते थे और मैं तनाव में आ गई थी. ऐसे में मैंने अब्बास-मस्तान को फोन किया और कहा, 'देखो, मेरी इज्जत का सवाल है, प्लीज उन्हें इंटरवल सीन मत दिखाना.
प्रियंका ने बताया कि राकेश ने वह सीन देखकर मुझे कृष में कास्ट कर लिया. मैं बहुत शर्मिंदा थी, मैं उसकी आंखों में नहीं देख सकती थी. बता दें कि कृष भारत की पहली मेनस्ट्रीम सुपरहीरो फिल्म थी जो सुपरहिट साबित हुई थी.
इन दिनों प्रियंका अपनी बेटी मालती मैरी के साथ टाइम स्पेंड करती दिखाई देती हैं. वे मालती के साथ अक्सर अपनी तस्वीरें शेयर करती हैं.