मैचिंग आउटफिट पहन प्रियंका चोपड़ा ने पति और बेटी संग मनाया क्रिसमस का जश्न, शेयर की तस्वीरें
जोनस फैमिली के जश्न की तस्वीरों को प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से फैन्स के लिए शेयर भी किया है. तस्वीरों में पूरा परिवार सैंटा क्लॉज की कैप के साथ क्रिसमस मूड में दिख रहा है.
प्रियंका चोपड़ा ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा कि, ,इस क्रिसमस परिवार के साथ घर पर सेलिब्रेट करना बेहद खास है. दुआ करते हैं कि हम हमेशा अपनों और उनके प्यार से हमेशा घिरे रहें. सभी को मैरा क्रिसमस.’
तस्वीरों में पूरी जोनस फैमिली फन मूड में दिख रही हैं और एक जैसी ही ड्रेस में तस्वीरें खिंचवाती दिख रही है. वहीं दूसरी फोटो में बड़े और बच्चे साथ में फन एक्टिविटी करते दिख रहे हैं.
प्रियंका की शेयर की गई इन फोटोज में उनकी बेटी भी काफी मस्ती करती दिखाई दे रही हैं हालांकि हर फोटो में प्रियंका बेटी के फेशियल एक्सप्रेशन कैप्चर करने से बचती दिखाई दीं.
इन फोटोज में पूरी जोनस फैमिली स्पेशल बॉन्ड शेयर करती दिख रही है. इस दौरान फैमिली मेंबर्स गेम खेलते दिख रहे हैं तो प्रियंका भी सेलिब्रेशन मूड में नजर आ रही हैं.
वहीं एक फोटो में प्रियंका अपने पति निक संग सेल्फी लेती दिखी. जिसमें उन्होंने क्वीन का ताज भी पहना हुआ है.
बता दें कि प्रियंका चोपड़ा जल्द ही एसएस राजमौली की फिल्म में नजर आ सकती हैं. जिसमें वो महेश बाबू संग स्क्रीन शेयर करेंगी.