हस्ताक्षर सेरेमनी में प्रियंका के पिता को याद कर इमोशनल हुईं मधु चोपड़ा, भाई-भाभी ने काटा केक, देखें इनसाइड तस्वीरें
प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा ने नीलम उपाध्याय से सगाई की है. वहीं सगाई के बाद चोपड़ा फैमिली ने कपल की हस्ताक्षर सेरेमनी रखी. जिसकी कई तस्वीरें अब नीलम ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं.
इन तस्वीरों में पूरा चोपड़ा और उपाध्याय फैमिली एकसाथ पोज देती नजर आई. तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं.
वहीं एक फोटो में प्रियंका अपनी होने वाली भाभी नीलम को बेहद प्यार से गले लगाती दिखी. वहीं उनका भाई तस्वीर में दोनों को निहारता नजर आया.
हस्ताक्षर सेरेमनी में सिद्धार्थ और नीलम ने परिवार का आशीर्वाद लिया और साथ में प्रियंका चोपड़ा के पिता को याद करते हुए उनका नाम का बर्थडे केक भी कट किया. जिसपर वी मिस यू लिखा था.
वहीं एक तस्वीर में प्रियंका चोपड़ा की मां अपनी बहू नीलम को देखते हुए काफी इमोशनल होती दिखाई दी. सास-बहू की ये बॉन्डिंग फैंस के दिलों को छू रही है.
इसके बाद एक तस्वीर में मधु चोपड़ा अपनी होने वाली बहू को गिफ्ट देती नजर आई. जिसमें सिद्धार्थ और नीलम काफी ज्यादा खुश दिखे.
हस्ताक्षर सेरेमनी के बाद ये कपल एक-दूजे में खोया हुआ नजर आया. शादी की खुशी दोनों के चेहरे पर साफ झलक रही है.
बता दें कि सिद्धार्थ चोपड़ा और नीलम उपाध्याय की सगाई और हस्ताक्षर सेरेमनी में प्रियंका चोपड़ा की कजिन और एक्ट्रेस मन्नारा चोपड़ा भी अपने पेरेंट्स के साथ शामिल हुई थी.